ताजा खबरें (Latest News)

देहरादून:- चकराता जौनसार बाबर पहले ही अपनी लोक कलाओं के लिए विश्व विख्यात है और देवी देवताओं में भी यहां के लोग अपनी पूरी आस्था रखते हैं और अपने त्योहारों को हर्षोल्लास पूर्वक मनाते हैं,इन दिनों जनजातीय ...




टिहरी :-
ग्राम पंचायत वाड अणुवा में वन्य जीव सप्ताह, प्रधान संगठन अध्यक्ष दिनेश भजनियाल की अध्यक्षता में मनाया गया। इस अवसर पर बाल गंगा वन क्षेत्राधिकार प्रदीप चौहान एवं उनके कर्मचारी उपस्थित रहे उन्होंने वन्य जी एवं पर्यावरण के बारे में समस्त ग्राम वासियों को बताया साथ ही प्रधान संगठन के अध्यक्ष दिनेश भजनियाल ने समस्त ग्राम वासियों का धन्यवाद किया और अपील की कि वन संपदा और वन्यजीवों को बचाने का हमारा भी कर्तव्य है!
इस अवसर पर समस्त ग्रामवासी, आंगनवाड़ी, सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे साथ ही स्वच्छता पर भी जागरूक होने के लिए शपथ ग्राम वासियों को बताया गया एवं स्वच्छता अभियान भी चलाया गया और प्रतिज्ञा भी ली!
गांव में स्वच्छता अभियान चलाने के लिए एवं बैठक में उपस्थित होने के लिए प्रधान संगठन अध्यक्ष दिनेश भजनियाल ने सभी का स्वागत एवं हार्दिक आभार व्यक्त किया साथ ही वन क्षेत्राधिकारी बालगंगा प्रदीप चौहान एवं उनकी समस्त टीम को अच्छे कार्य करने पर बहुत-बहुत बधाई दी और उनके कार्य व्यवहार की सराहना की। प्रधान संगठन अध्यक्ष दिनेश भजनियाल ने कहा कि सरकार भी जंगली सूअरों, बंदरों के आतंक से निजात दिलाने के लिए गंभीर है जिसके लिए सरकार लगातार काम कर रही।
इस दौरान पूरण परमार, शैलेंद्र रावत, दयाल सिंह राणा, जमन सिंह राणा, नारायण सिंह रावत, सुरतिराम सेमवाल, रामदयाल सेमवाल, कुलदीप रावत, नैन सिंह राणा, सुनील बिष्ट, विजयपाल रावत, धनपाल परमार, उत्तम सिंह परमार, धर्म सिंह राणा, टीकाराम व्यास, गणेश प्रसाद व्यास, सुमित राणा, पूर्व प्रधान विकास राणा आदि तमाम ग्रामीण जनप्रतिनिधि सहित वन विभाग के लोग मौजूद रहे।
देहरादून:- चकराता जौनसार बाबर पहले ही अपनी लोक कलाओं के लिए विश्व विख्यात है और देवी देवताओं में भी यहां के लोग अपनी पूरी आस्था रखते हैं और अपने त्योहारों को हर्षोल्लास पूर्वक मनाते हैं,इन दिनों जनजातीय ...