Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

थाना मुनि की रेती में हुए मर्डर का टिहरी पुलिस ने किया 24 घंटे के अंदर खुलासा।

30-11-2022 01:55 PM

टिहरी:- 

    टिहरी जनपद के थाना मुनि की रेती में विगत 23 नवम्बर को खारास्रोत मे डयूटी पर नियुक्त होमगार्ड सत्यपाल द्वारा थाना मुनिकीरेती पर सूचना दी कि खाराश्रोत शराब के ठेके के पास 100 मीटर अन्दर जंगल में एक व्यक्ति का शव पड़ा है। इस सूचना पर क्षेत्राधिकारी नरेंद्र नगर, प्रभारी निरीक्षक मुनिकीरेती मय व0उ0नि०, चौकी प्रभारी भद्रकाली व पुलिस फोर्स को लेकर तत्काल खाराश्रोत्र शराब के ठेके पर पहूचे जहां मुख्य मार्ग सड़क से लगभग 100 मीटर अन्दर जंगल में एक व्यक्ति शव पड़ा था मृतक ने नीली स्वेटर व भूरी पैन्ट व चमड़े के जूते पहने थे मृतक की उम्र 50 वर्ष लगभग प्रतीत हो रही थी मौके मुआयने से शव लगभग 5-6 दिन पुराना प्रतीत हो रहा था घटना स्थल से एक काले रंग की टोपी मिली जिस पर महाकाल लिखा था जो मृतक की होनी प्रतीत हो रही थी एवम मृतक की पहनी पेंट की जेब से कुछ मोबाइल no लिखी पर्ची भी मिली घटना स्थल के आसपास शव के सिनाख्त के काफी प्रयास किये परन्तु शव के मुहं पर व सिर पर चोट होने के कारण मृतक की पहचान नही हो पा रही थी उक्त घटना से उच्चाधिकारीगण को अवगत कराते हुए शव को वास्ते आवश्यक कार्यवाही एम्स अस्पताल ऋषिकेश भेजा गया।

अज्ञात शव की शिनाख्त के लिए किये गये प्रयासः-

    मृतक के मुहं पर व सिर पर गहरी चोट होने से मृतक की मृत्यु संदिग्ध प्रतीत होने के कारण घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत भुल्लर जनपद टिहरी गढ़वाल द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक टिहरी गढवाल एवं क्षेत्राधिकारी नरेंद्रनगर महोदय को मृतक की तत्काल शिनाख्त करने हेतु निर्देशित किया गया। आदेश के अनुपालन मे क्षेत्राधिकारी नरेंद्रनगर महोदय द्वारा स्वयं के निर्देशन एवं प्रभारी निरीक्षक मुनि की रेती के नेतृत्व में मृतक की शिनाख्त हेतु व0उ०नि० मुनिकीरेती सहित सादे वस्त्र व वर्दी में 07 टीमों का गठन कर प्रत्येक टीम को मृतक की शिनाख्त हेतु अलग अलग निम्न कार्य दिया गया ।

टीम- 1 सीसीटीवी फुटेज चैक करने का कार्य ।

टीम- 2 घटनास्थल के आस पास के लोगों से पूछताछ करने का कार्य ।

टीम-3 मृतक की जेब से मिले मोबाइल no व संदिग्ध नंबरो की कॉल डिटेल निकाल कर अवलोकन का कार्य।

टीम- 4 मृतक के संबंध मे होटल, ढाबो, घाटो व आश्रमों एवम धर्मशालाओं में मृतक के संबंध में पूछताछ करने का कार्य।

टीम-5 ठेली फड व रेडी लगाने वालों से मृतक की जानकारी करने का कार्य ।

टीम 6 डीसीआरबी व एससीआरबी से राज्य व गैर प्रान्त एवं जनपद में गुम हुये व्यक्तियों की सूची प्राप्त कर मृतक के लिये से मिलान करने का कार्य।

टीम-7 बस स्टेशन रेलवे स्टेशन व टैम्पों स्टैण्ड पर मृतक के संबंध मे जानकारी करने का कार्य।

प्रत्येक टीम द्वारा मृतक की शिनाख्त हेतु हर सम्भव व भरसक प्रयास करते हुए लगभग 255 सीसीटीवी कैमरें की फुटेज 250 व्यक्तियों से पूछताछ 120 होटल ढाबों में पूछताछ 100 आश्रम व धर्मशालाओं में पूछताछ 150 फड, ठेली, रेडीवालों से पूछताछ, डीसीआरबी व एससीआरबी से 25 गुमशुदा व्यक्तियों की सूची प्राप्त कर मृतक के हुलिये से मिलान, मृतक की जेब से मिले मो0नंबरों सहित 60 से अधिक मोबाइल no की CD-R का अवलोकन किया व ऋषिकेश, हरिद्वार, देहरादून के रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन व टेम्पो स्टैण्ड पर मृतक का फोटो व घटना स्थल से मिली काली टोपी जिस पर महाकाल लिखा था को दिखा कर मृतक की शिनाख्त के काफी प्रयास किये अथक प्रयासो के बाद दिनांक 25/11/2022 को श्री प्रेमपाल सिंह पुत्र स्व० शूरवीर सिंह नि0 14 बीघा कैलाशगेट- द्वारा मृतक की फोटो, कपड़े व टोपी देखकर मृतक की पहचान अपने छोटे भाई विजय सिंह नेगी उम्र 50 वर्ष के रूप में की जिनके द्वारा बताया कि मृतक शादी विवाह मैं तंदूर लगाने का काम करता था जिस कारण कई कई दिन घर नही आता था व मृतक शराब पीने का भी आदि था मृतक के परिजनो द्वारा बताया गया कि मृतक के पास कोई मोबाईल फोन नही था ना ही वह रखता था कभी कभी शादी ब्याह मे जो आर्डर मिलते थे वह उसकी माँ के मोबाईल फोन पर आते थे चूकि मृतक के पास कोई मोबाईल फोन नही था जिस कारण यह ब्लाईंड मर्डर पुलिस के लिए एक चुनौती भरा कार्य था । मृतक के परिजन द्वारा बताया कि मृतक दिनाँक 19/11/2022 को घर से शादी मैं कार्य करने बता कर गया था पर वापस नही आया हमे लगा कही शादी मे काम कर रहा होगा दिनांक 28/11/2022 को मृतक की पी०एम० रिपोर्ट प्राप्त हुयी जिसमें मृतक की मृत्यु का कारण उसके सर पर आयी चोटों से होना बताया गया जिससे मृतक की मृत्यु संदिग्ध प्रतीत होने पर मृतक के भाई द्वारा एक लिखित तहरीर अपने भाई मृतक की हत्या के सम्बन्ध में थाना मुनिकीरेती पर दी जिसके आधार पर थाने पर मु0अ0स0 93/22 धारा 302 भादवि बनाम अज्ञात कायम व दर्ज कराया जिसकी विवेचना व0उ०नि० मुनिकीरेती के सुपुर्द की गयी।

हत्या के खुलासे को लेकर किये गये प्रयासः-

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत भुल्लर टिहरी गढ़वाल द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक टिहरी गढवाल और क्षेत्राधिकारी नरेंद्रनगर को अपराध के शीघ्र अनावरण हेतु निर्देशित किया गया जिसके आदेश के अनुपालन में क्षेत्राधिकारी नरेंद्रनगर द्वारा स्वयं के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक मुनिकीरेती को घटना के अनवारण हेतु आदेशित किया गया आदेश के अनुपालन मे प्रभारी निरीक्षक मुनिकीरेती द्वारा मृतक की शिनाख्त हेतु पूर्व मैं गठित-07 टीमो को घटना के तत्काल अनावरण हेतु काफी अथक प्रयास करते हुए 

टीम-1 120 कैमरों की सीसीटीवी की फुटेज चैक करने

टीम-2 घटना के सम्बंध में 350 लोगों से पूछताछ ।

टीम-3 40 से अधिक संदिग्ध मो0 नंबरो की कॉल डिटेल निकाल कर अवलोकन करने के बाद ।

टीम-4 मृतक के संबंध मे लगभग 45 वैडिंग पॉइंट मे पूछताछ करने के बाद ।

टीम-5 घटना के संबंध मे लगभग 80 हलवाई व शादी विवाह मे तंदूर लगाने वालों से पूछताछ के बाद ।

टीम 6 मृतक की हत्या के पीछे के कारणों का पता लगाने के लिए मृतक के 100 से अधिक परिचित, दोस्त, रिश्तेदार व परिजनों से पूछताछ करने के बाद ।

टीम-7 मृतक द्वारा पिछले 1 वर्ष मे शादी विवाह मे किये गए कार्य के दौरान किसी से कोई लड़ाई झगड़े, रंजिश की जानकारी करने के बाद , यह बात प्रकाश मे आयी कि मृतक का पिछले 15-20 दिनों से दो लडको के साथ अत्यधिक दोस्ती व आना जाना लगा रहता था तथा मृतक उनके साथ शराब भी पीता था । इस महत्वपूर्ण बिन्दू को ध्यान मे रखकर समस्त 07 टीमो को अवगत कराया गया । 

   इसी क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकटिहरी गढवाल द्वारा गठित कई टीमो के काफी अथक प्रयास के फलस्वरूप दिनांक 29/11/2022 को मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त 1-भुपेन्द्र पुत्र जयपालसिंह नि0 चमेली पो० बहराई पटटी दोगी थाना मुनिकीरेती टि०ग० उम्र 36 वर्ष, 2-विकेश उर्फ विकास नेगी पुत्र ध्रुव सिंह नेगी नि० ग्रान खेडागड खाल तह० यमकेश्वर पौड़ी गढ़वाल उम्र 33 वर्ष को हर्बल गार्डन भद्रकाली के पास से समय प्रातः 08.40 बजे गिरफ्तार किया जिनसे पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया कि हम लोग शराब पीने के आदि हैं । हम मृतक विजय को पिछले एक माह से जानते है । हम लोगों ने पहले भी अनेक बार एक साथ बैठकर शराब पी है। दिनांक 19/11/2022 को हम तीनों मै, विकेश एवम मृतक विजय का शराब पीने का प्रोग्राम बना । हम तीनों खारा श्रोत ठेके से 02 शराब की बोटल व मीट लेकर वहीं ठेके के पास जंगल में गए जँहा हमारे द्वारा मीट बनाया गया और शराब पी उसके बाद विजय हम दोनो को बिना बात माँ बहिन की गन्दी गन्दी गाली देने लगा हम दोनों के काफी मना करने के बाद भी विजय नही माना तब हमें गुस्सा आया और हमने विजय नेगी के सिर में पत्थर मारकर विजय नेगी की हत्या कर दी और घटना मे प्रयुक्त पत्थर भी हमने वही झाडियो मे फेक दिया था विजय की लाश को कोई पहचान ना लें इस लिए उसके मुंह को भी कुचल दिया और हम वहां से भाग गये तभी से हम इधर उधर छिप रहे है। अभियुक्तगणों की निशानदेही पर घटनास्थल से मृतक की मुत्यु में प्रयुक्त आला कतल पत्थर बरामद कर । अभिक्तगणों को वास्ते रिमाड मा० न्याया० के समक्ष पेश किया जा रहा है। 

24 घण्टे के अन्दर हत्या का खुलासा करने पर जनता द्वारा पुलिस की भूरी भूरी प्रशंसा की व पुलिस के इस कार्य से आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास की भावना में बढ़ौतरी हुयी है।

नाम पता अभियुक्तगण-

1-भुपेन्द्र पुत्र जयपालसिंह नि0 चमेली पो० बहराई पटटी दोगी थाना मुनिकीरेती टि०ग०/ उम्र- 36 वर्ष। (अभि0 B.A तक पढ़ा है बेरोजगार है काम की तलाश मैं मुनिकीरेती आया था पूर्व मैं ग्राम सभा चमेली से प्रधान पद का प्रत्याशी रहा है जो चुनाव हार गया था )

2- विकेश उर्फ विकासनेगी पुत्र ध्रुव सिंह नेगी नि० ग्राम खेडागड खाल तह० यमकेश्वरपौडी गढवाल उम्र-33 (अभियुक्त कक्षा- 8 तक पढ़ा है लक्ष्मणझूला क्षेत्र मे लाबेला व्यू रेस्टोरेंट मैं वेटर का काम करता है)।

बरामदगीः- घटना में प्रयुक्त आला कतल पत्थर

घटना का खुलासा करने में पुलिस टीम के आर. के. चमोली क्षेत्राधिकारी नरेंद्रनगर, निरीक्षक रितेश साह प्रभारी निरीक्षक मुनी की रेती, वरि0उ0नि0 रमेश सैनी वरिष्ठ उप निरीक्षक मुनी की रेती, उप नि लखपत बुटोला प्रभारी sog टिहरी गढवाल, उप नि सचिन पुंडीर चौकी प्रभारी ढाल वाला, उप नि नवल किशोर गुप्ता चौकी प्रभारी भद्रकाली, उप नि सुनील पंत चौकी प्रभारी कैलाश गेट, उप नि आशीष शर्मा चौकी प्रभारी तपोवन, उप नि प्रदीप रावत चौकी प्रभारी शिवपुरी, उ0नि0 यशवन्त खत्री चौकी प्रभारी ब्यासी, म0उ0नि0 पिंकी तोमर, एएसआई शाँति प्रसाद डिमरी थाना मुनिकीरेती, का0 रामचंद्र, का0 रामकुमार, का0 सोहन राणा, का0 अजयराज, का0 पुष्कर, का0 अरुण शर्मा, का0 विशाल चौधरी, का0 शशांक तिवारी, का0 नजाकत, का0 अरविन्द (sog), म0कानि0 171 साक्षी कोडवाल, हो0गा0 सत्यपाल सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढवाल द्वारा टीम को उत्साहवर्धन हेतु 5000रू0 का ईनाम घोषित किया गया ।


ताजा खबरें (Latest News)

 Ghansali: गणेश प्रयाग में धूमधाम से मनाई गई गणेश चतुर्थी।
Ghansali: गणेश प्रयाग में धूमधाम से मनाई गई गणेश चतुर्थी। 07-09-2024 10:09 PM

घनसाली गणेश चतुर्थी पावन पर्व के अवसर पर ग्राम सभा सेंदुल के गणेश प्रयाग मंदिर में गणेश चतुर्थी का उत्सव प्रयाग दास डकोरिया महाराज के सानिध्य में बड़ी धूम से मनाया गया जिसमें मंदिर समिति के सभी पदाधिकारी ...