Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

छठवीं विश्व आपदा प्रबंधन कांग्रेस में पर्वतीय पर्यावरणीय चिंताओं पर कार्यशाला का आयोजन।

29-11-2023 08:47 PM

अंकित रावत, लम्बगांव 

टिहरी जनपद के प्रतापनगर सस्थित फूल सिंह बिष्ट राजकीय महाविद्यालय, नौघर, लम्बगाँव में आपदा प्रबंधन समिति के तत्वावधान में छठवीं विश्व आपदा प्रबंधन कांग्रेस के उपलक्ष में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ  एस. के. पाण्डेय ने की। कार्यक्रम का उद्देश्य आपदा प्रबंधन में विशेषत पर्वतीय पर्यावरणीय चिंताओं पर विचार विमर्श था। कार्यक्रम का मुख्य विषय "Strengthening climate action and disaster resilience: Mountain Ecosystem and Communities." कार्यक्रम के मुख्य वक्ता अनुजा रावत ने पर्वतीय क्षेत्र में उत्पन्न होने वाली प्राकृतिक एवं मानवकृत आपदाओं से छात्रों को अवगत कराया जबकि डॉ भरत सिंह चुफाल ने आपदा प्रबंधन के विभिन्न चरणों पर जानकारी देते हुए छात्र छात्राओं को आपदा पूर्व, आपदा के दौरान एवं आपदा पश्चात प्रबंधन के व्यवहारिक उपायों से परिचित करवाया। साथ ही महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ एस के पाण्डेय ने छात्रों को प्राकृतिक आपदाओं को कम करने के लिए मानव व प्रकृति के पारस्परिक संबंधों को प्रगाढ़ करने की सलाह दी। कार्यक्रम में समस्त प्राध्यापक गण, कर्मचारी गण व छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया।


ताजा खबरें (Latest News)

Ghansali: हिंदाव में दो माह बाद फिर गुलदार ने बनाया दूसरा निवाला।
Ghansali: हिंदाव में दो माह बाद फिर गुलदार ने बनाया दूसरा निवाला। 29-09-2024 08:03 PM

घनसाली में नहीं थम रहा जंगली जानवरों का कहर पुर्वालगांव में चार वर्षीय मासूम को गुलदार ने बनाया निवाला।टिहरी जनपद के सीमांत घनसाली क्षेत्र में आपदाएं रुकने का नाम नहीं ले रही विगत जुलाई माह से शुरू हुई आपदा ने ...