Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

अमर शहीद श्रीदेव सुमन को स्वतंत्रता सेनानी घोषित कर भारतरत्न से सम्मानित किया जाए- एस पी सेमवाल

28-07-2025 07:32 AM

नई दिल्ली:- स्वाधीनता समर के अमर बलिदानी योद्धा श्रीदेव सुमन जी के बलिदान दिवस के अवसर पर दक्षिणी दिल्ली के पालम क्षेत्र में स्थित साध नगर शिव मंदिर धर्मशाला में उत्तराखंड समाज साध नगर और पर्वतीय लोकविकास समिति दिल्ली इकाई की ओर से राष्ट्रीय गोष्ठी और बाल प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। 

सर्वप्रथम मातृशक्ति और अन्य उपस्थित महानुभावों ने श्रीदेव सुमन जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की।     

       राष्ट्रीय गोष्ठी के मुख्य वक्ता    

 वरिष्ठ पत्रकार एवं केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के मीडिया सलाहकार प्रो.सूर्य प्रकाश सेमवाल ने कहा कि स्वातंत्र्य योद्धा श्रीदेव सुमन राष्ट्रीय स्तर के लेखक और स्थापित पत्रकार भी थे। सुमन जी ने समूचे देश को अंग्रेजों के दमन से और टिहरी की प्रजा को राजशाही के अत्याचारों से मुक्ति दिलाने के लिए 84 दिन की ऐतिहासिक भूख हड़ताल की,लेकिन इस अप्रतिम योगदान के बावजूद इतिहास में उनका नाममेट कर दिया गया।                                 

                  प्रो.सेमवाल ने कहा कि आजादी के अमृत काल में स्वातंत्र्य समर के महायोद्धा बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी अमर बलिदानी श्रीदेव सुमन के योगदान का पुनर्मूल्यांकन आवश्यक है,क्योंकि वामपंथी इतिहासकारों ने राजशाही के दबाव में महात्मा गांधी से सीधे संवाद करने वाले श्रीदेव सुमन को टिहरी रियासत तक सीमित कर दिया। आज नए भारत में श्रीदेव सुमन जी को स्वतंत्रता सेनानी की आधिकारिक मान्यता देने के साथ उनके अप्रतिम योगदान और कीर्तिमान को देखते हुए देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारतरत्न से सम्मानित किए जाने की आवश्यकता है।

           उत्तराखंड समाज,साध नगर के अध्यक्ष प्रभाकर ध्यानी और कार्यक्रम व्यवस्थापक एवं श्रीदेव सुमन के पारिवारिक सदस्य श्री प्रवीण बडोनी व श्रीमती मनीषा बडोनी ने आगंतुकों का स्वागत किया।

      स्कूली बच्चों ने श्रीदेव सुमन एवं देशभक्ति पर केंद्रित चित्रकला और रचनात्मक लेखन प्रतियोगिता में भाग लिया। इस अवसर पर कारगिल के वीर योद्धाओं का भी स्मरण किया गया।

             कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए दिल्ली सरकार के पूर्व निदेशक और वरिष्ठ समाजसेवी श्री जय लाल नवानी ने कहा कि सुमन जी पर केवल भाषण और फोटो से आगे निकलकर हमारी सभी संस्थाओं को इतिहास पुरुष श्रीदेव सुमन को उनके बलिदान और योगदान के अनुरूप उचित स्थान देने की मांग करनी चाहिए। 

           इस अवसर पर सर्वसमाज कल्याण समिति के अध्यक्ष कैप्टन गुलाब सिंह शेखावत,समाजसेवी श्री नरेंद्र गुसाईं,सिविल सोसाइटी के संरक्षक श्री महेश शर्मा,वरिष्ठ नागरिक प्रकोष्ठ के सह संयोजक श्री मान सिंह,उत्तराखंड विकास एवं सांस्कृतिक समिति के सांस्कृतिक सचिव आचार्य महावीर नैनवाल,वरिष्ठ समाजसेवी श्रीमती रेखा रावत,टिहरी उत्तरकाशी जनविकास परिषद के कोषाध्यक्ष श्री बृजमोहन सेमवाल,भाजपा साध नगर मंडल के महासचिव श्री कैलाश जोशी और उत्तराखंड समाज की महिला संयोजक श्रीमती रजनी जोशी ने भी अपने विचार रखे।           

         उत्तराखंड समाज,साध नगर के अध्यक्ष श्री प्रभाकर ध्यानी ने कहा कि संस्था श्रीदेव सुमन जी के निमित्त विशेष आयोजन करेगी। उत्तराखंड जनविकास समिति के अध्यक्ष श्री महेश रावत,देवभूमि एकता समिति कैलाशपुरी के महासचिव श्री शिवचरण ध्यानी और जनकल्याण समिति,महावीर एनक्लेव के अध्यक्ष सुनील नेगी ने श्रीदेव सुमन जी को अपेक्षित सम्मान दिलाने का संकल्प व्यक्त किया। समारोह के व्यवस्थापक श्री प्रवीण बडोनी ने कहा कि हम सभी समितियों के माध्यम से केंद्र सरकार और उत्तराखंड सरकार से श्रीदेव सुमन जी को अति शीघ्र स्वतंत्रता सेनानी घोषित करने की मांग पर जोर देंगे।

           इस अवसर पर अमर बलिदानी श्रीदेव सुमन पर केंद्रित चित्रकला और निबंध लेखन प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले बच्चों-ओम बडोनी, अभिनव उनियाल, रिधांस भट्ट, गौरव सेमवाल और हर्षित सेमवाल को बाल प्रतिभा पुरस्कार प्रदान किए गए।


ताजा खबरें (Latest News)

सीमा सुरक्षा को लेकर उत्तरकाशी में बॉर्डर मीटिंग, सेना आईटीबीपी सहित विभिन्न एजेंसियों के साथ समन्वय पर मंथन
सीमा सुरक्षा को लेकर उत्तरकाशी में बॉर्डर मीटिंग, सेना आईटीबीपी सहित विभिन्न एजेंसियों के साथ समन्वय पर मंथन 15-12-2025 06:00 PM

उत्तरकाशीवरिष्ठ पत्रकार ओंकार बहुगुणा की वाल से पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी श्रीमती कमलेश उपाध्याय द्वारा आज 15 दिसम्बर 2025 को पुलिस लाइन ज्ञानसू स्थित भागीरथी कॉन्फ्रेंस हॉल में सेना, आईटीबीपी, आईबी, बीआरओ सहित क...