ताजा खबरें (Latest News)
टिहरी गढ़वाल पंकज भट्ट- प्रदेश को टीबी मुक्त बनाने के लिए सरकार और स्वास्थ्य विभाग द्वारा समय समय पर विभिन्न जन जागरुकता अभियान चलाए जा रहे हैं, वहीं टिहरी जनपद सीएमओ का पदभार ग्रहण करने के बाद डॉ श्याम विजय स...
हल्द्वानी
उत्तराखंड के हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने के दौरान उपद्रवियों द्वारा पुलिस, प्रशासन, नगर निगम व मीडिया कर्मियों पर पथराव, आगजनी व गोलीबारी की हिंसक घटना के सम्बन्ध में आज थाना-बनभूलपुरा में 03 अभियोग दर्ज किये गये हैं। एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया की हिंसक घटना में संलिप्त उपद्रवियों की गिरफ्तारी के लिये विभिन्न टीमों का गठन किया गया था जहाँ पुलिस टीमों द्वारा घटनास्थलों के आसपास के CCTV के अवलोकन एवं अन्य साक्ष्यों के आधार पर घटनास्थलों के आसपास स्थित घरों में दबिश दी गयी और इसी कड़ी में वांछित आरोपी अब्दुल मलिक एवं उसके पुत्र अब्दुल मोईद की तलाश व गिरफ्तारी के लिए एसएसपी नैनीताल ने विशेष 06 पुलिस टीमें गठित की गयी, जो देश के अलग-अलग राज्यों-गुजरात, दिल्ली, मुम्बई, महाराष्ट्र, उ०प्र०, बिहार आदि सभी सम्भावित स्थानों पर लगातार दबिश दे रही थीं। उक्त गठित टीमों में से 01 टीम द्वारा सफलता हासिल करते हुए दंगे में वांछित आरोपी अब्दुल मलिक को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों में अब्दुल मलिक पुत्र अब्दुल रज्जाक निवासी लाईन न०-08, आजादनगर, बनभूलपुरा (नामजद), मौ० फुरकान पुत्र अब्दुल हमीद उम्र 35 वर्ष, निवासी-लाईन न०-07, बिलाली मस्जिद के पास, थाना- बनभूलपुरा, सालिम पुत्र मी० इस्लाम निवासी नई बस्ती ठोकर, गोपाल मन्दिर के पास बनभूलपुरा शामिल हैं।जहाँ अब्दुल मालिक व दो अन्य की गिरफ्तारी के साथ अब तक 81 उपद्रवियों को पकड़ा जा चूका है।
पुलिस टीम के इस सराहनीय कार्य के लिये उत्साहवर्धन हेतु पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड ने 50,000/-, पुलिस उपमहानिरीक्षक कुमांयू परिक्षेत्र नैनीताल ने 5,000/- तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल ने 2,500/- रूपये के नगद धनराशि से पुरस्कृत करने की घोषण की गयी है।
टिहरी गढ़वाल पंकज भट्ट- प्रदेश को टीबी मुक्त बनाने के लिए सरकार और स्वास्थ्य विभाग द्वारा समय समय पर विभिन्न जन जागरुकता अभियान चलाए जा रहे हैं, वहीं टिहरी जनपद सीएमओ का पदभार ग्रहण करने के बाद डॉ श्याम विजय स...