Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

बिजनेस उत्तरायणी द्वारा एजुकेशनल एक्सीलेंस समिट का आयोजन।

29-09-2024 09:49 PM

हिमालय रिसोर्सेस एनहैंसमेंट सोसाइटी व बिज़नेस उत्तरायणी द्वारा दिल्ली के प्रतिष्ठित कांस्टीट्यूशन क्लब ऑफ़ इंडिया में शनिवार को एजुकेशनल एक्सीलेंस सम्मिट और सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में दिल्ली एनसीआर तथा उत्तराखंड समुदाय के कई विशिष्ट शिक्षाविदों, संस्थान निर्देशकों तथा सामाजिक प्रतिनिधियों ने सम्मिलित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई ।

कार्यक्रम की शुरूवात दीप प्रज्जवलन के साथ हुई जिसमें फरीदाबाद की वरिष्ठ शिक्षाविद एस एस गोसाई मुख्य संरक्षक हरियाणा प्रोगेसिव स्कूल काउंसिल, डॉक्टर राजेश नैथानी प्रो वाइस चांसलर हिमालयीय यूनिवर्सिटी देहरादून, वीरेंद्र दत्त सेमवाल वरिष्ठ हथकरघा विशेषज्ञ और निर्देशक दीनदयाल रग्स एक्सपोर्ट, दुर्गा सिंह भंडारी सेवानिवृत जनरल मैनेजर ओएनजीसी और सी एम पपनै वरिष्ठ पत्रकार ने दीप प्रज्वलित कर माँ सरस्वती का आवाहन किया । साथ ही संस्था की पत्रिका "द हिमालयन हाइट्स" और कार्यक्रम की बुकलेट का अनावरण भी किया गया ।

बिजनेस उत्तरायणी के सलाहकार दुर्गा सिंह भंडारी ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी महानुभावों का स्वागत किया तथा आयोजन की भूमिका और लक्ष्यों पर अपने विचार रखें 

डॉ राजेश नैथानी ने आधुनिक युग में शिक्षा से जुड़े विषयों पर अपने विचार रखें और न्यू एजुकेशन पॉलिसी से जुड़ी हुई कई मुख्य बातें सभी शिक्षाविदों के साथ साझा की 

वहीं एस एस गोसाई ने भारत की शिक्षा पद्धति, आधुनिक युग में हो रहे बदलावों और आज की पीढ़ी द्वारा शिक्षकों की मान सम्मान तथा शिक्षा के महत्व पर अपने विचार रखें 

कार्यक्रम में एक विशेष संवाद सत्र भी रखा गया जिसमें शिक्षा व्यवस्था और मुख्यत: उत्तराखंड में स्वरोजगारपरक शिक्षा की महत्व पर दो शिवांगी नैथानी असिस्टेंट प्रोफेसर माता सुंदरी कॉलेज, ललित ढोंडियाल पूर्व वरिष्ठ फैकेल्टी एमटीएनएल, जीवन चंद्रा राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य दि इंस्टिट्यूट ऑफ़ कॉस्ट अकाउंट्स ऑफ़ इंडिया तथा वरिष्ठ पत्रकार एवं उत्तराखंड के सरकारों पर निरंतर कार्यरत चारु तिवारी ने अपने विचार रखें और कई महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की 

 वीरेंद्र सेमवाल ने सुदूर उत्तरकाशी क्षेत्र में चल रहे अपने विद्यालय व हथकरघा व्यवसाय में चल रहे शोध कार्य और स्वरोजगार के संबंधी अवसरों पर कई महत्वपूर्ण बातें रखी 

डीपीएसजी फरीदाबाद की प्रधानाचार्य माया विजयन ने छात्र मानसिकता तथा आज के समाज में घटित हो रहे कई कारकों के पीछे मेंटल हेल्थ इंप्रूवमेंट जैसे विषयों पर अपने विचार रखें 

कार्यक्रम में मुख्य सहयोगी myclassboard के प्रतिनिधि सुमित खंडेलवाल ने अपनी कंपनी द्वारा दी जा रही सेवाओं और शिक्षा व्यवस्था में टेक्नोलॉजी के द्वारा कई जटिल कार्यों को सरलता से क्रियान्वित करने की टेक्नोलॉजी के विषय में कई जानकारियां श्रोताओं को दीनव भारती पब्लिक स्कूल पीतमपुरा के प्रधानाचार्य और दिल्ली सरकार के पूर्व शिक्षा मंत्री स्वर्ग कुलानंद भारतीय के सुपुत्र संजय भारतीय ने शिक्षा व्यवस्था में जरूरी बदलावों, राष्ट्रीय मानचित्र पर शिक्षकों का संवाद तथा उत्तराखंड के शिक्षकों और रोजगार से जुड़े व्यक्तियों को आपस में जोड़ने की बिजनेस उत्तरायणी की पहल का जोरदार स्वागत किया तथा मार्गदर्शन किया 

दिल्ली सरकार से हाल ही में सेवानिवृत्ति हुई डिप्टी डायरेक्टर डॉक्टर राजेश्वरी कापड़ी ने उत्तराखंड में उत्तम शिक्षा व्यवस्था तथा उत्तराखंड के संसाधनों का क्षेत्र के सर्वांगीण विकास में योगदान पर सभी का आवाहन किया तथा अपने साथियों के साथ चल रहे अपने प्रयासों पर प्रकाश डाला 

 सी एम पपनै ने बिजनेस उत्तरायणी द्वारा निरंतर किया जाए कार्यों किए जा रहे कार्य तथा शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय का कार्य करने वाली शिक्षकों के अभिनंदन के इस कार्यक्रम की प्रशंसा की और भविष्य में इस प्रकार के कार्यक्रमों की पुर्नावृति का आवाहन किया 

दिल्ली टीचर्स यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रोफेसर धनंजय जोशी जी ने आधुनिक शिक्षा व्यवस्था में शिक्षकों को निरंतर अभ्यास करते रहने और अपने छात्रों को उत्कृष्ट शिक्षा प्रदान करने के लिए सभी शिक्षकों का आवाहन किया तथा समय-समय पर विभिन्न गतिविधियों में छात्रों और शिक्षकों की सहभागिता से छात्रों और समाज के सर्वांगीण विकास पर जोर दिया 

वर्ष 2024 में उल्लेखनीय कार्य करने हेतु "एजुकेशनल एक्सीलेंस अवॉर्ड 2024" प्रोफेसर धनंजय जोशी वाइस चांसलर दिल्ली टीचर्स यूनिवर्सिटी, संजय भारतीय प्रिंसिपल नव भारती पब्लिक स्कूल, डाक्टर राजेश्वरी कापड़ी डिप्टी डायरेक्टर सेवानिवृत्ति दिल्ली सरकार, माया विजयन प्रिंसिपल डीपीएसजी फरीदाबाद, श्वेता सचदेवा वाइस प्रिंसिपल दरयागंज, डॉक्टर पवन कुमार मैठानी मुख्य लाइब्रेरियन पीजीडीएवी कॉलेज, श्रीमती विजय लक्ष्मी रावत प्रिंसिपल सीपीडब्ल्यूडी गर्ल्स स्कूल वसंत विहार, राखी बिष्ट शिक्षिका, श्रीमती रूपम जैन वाइस प्रिंसिपल GBMS अजमेरी गेट, श्रीमती राजेश प्रिंसिपल SKV बल्लीमारान चांदनी चौक, श्रीमती मीना गौतम प्रिंसिपल SKV आसिफ अली रोड, श्री डॉक्टर एल के दुबे प्रिंसिपल वेस्ट विनोद नगर , श्री अजय चौबे प्रिंसिपल राउज एवेन्यू स्कूल, मनीष डंगवाल मैनेजिंग डायरेक्टर दून भारती ग्रुप का स्कूल आदि को दिए गए । 

कार्यक्रम में विनोद माधवाल, चारु तिवारी, अमर चंद, श्रवण बल्लू myclassboard, जगदीश नेगी, चंद्रशेखर बलोदी, अरविंद शर्मा तारा बवाड़ी, पारिशा कुंवर आदि ने विशेष योगदान दिया दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्रों ने कार्यक्रम आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई । कार्यक्रम का संचालन और संयोजन बिजनेस उत्तरायणी के फाउंडर नीरज बवाड़ी ने किया ।


ताजा खबरें (Latest News)

Ghansali: हिंदाव में दो माह बाद फिर गुलदार ने बनाया दूसरा निवाला।
Ghansali: हिंदाव में दो माह बाद फिर गुलदार ने बनाया दूसरा निवाला। 29-09-2024 08:03 PM

घनसाली में नहीं थम रहा जंगली जानवरों का कहर पुर्वालगांव में चार वर्षीय मासूम को गुलदार ने बनाया निवाला।टिहरी जनपद के सीमांत घनसाली क्षेत्र में आपदाएं रुकने का नाम नहीं ले रही विगत जुलाई माह से शुरू हुई आपदा ने ...