Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

Election Breaking: लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान, सात चरणों में होंगे मतदान।

16-03-2024 06:29 PM

लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान, सात चरणों में होंगे मतदान। 

अरुणाचल प्रदेश में 19 अप्रैल को मतदान

आंध्र प्रदेश में 13 मई को मतदान होगा में होंगे विधानसभा चुनाव होंगे

लोकसभा चुनाव 543 लोकसभा सीट

7 फेज में होंगे चुनाव

पहला फेज में 19 अप्रैल को मतदान होगा

पूरे देश में 4 जून को होगी मतगणना 

उत्तराखंड में होंगे पहले फेज में वोटिंग होगी यानि 19 अप्रैल को

दूसरे फेज का मतदान 26 अप्रैल को 

तीसरे फेज में 7 मई को मतदान

4 फेज में 13 मई को मतदान होगा

पांचवा फेज में 20 मई को मतदान होगा

छठे फेज में 25 मई को मतदान होगा

सातवे फेज में 1 जून को मतदान होगा।

लोकसभा चुनाव के लिए केंद्रीय चुनाव आयोग ने तारीखों का ऐलान कर दिया है। इसके तहत उत्तराखंड की पांचो लोकसभा सीटों पर पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होगा। 

उत्तराखंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी बीवीआरसी पुरुषोत्तम और एडीजी लॉ एंड आर्डर एपी अंशुमान ने चुनाव को लेकर मीडिया को जानकारी दी। पहले चरण के लिए 20 मार्च से नामांकन पत्रों की बिक्री की प्रक्रिया शुरू होगी। 27 मार्च है नामांकन की आखिरी तारीख है और 28 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच होगी। 30 मार्च को नाम वापसी की अंतिम तारीख है। 


लोकसभा चुनाव को लेकर भारत निर्वाचन आयोग ने चुनाव की तारीखों का किया एलान


उत्तराखंड में पहले चरण में 19 अप्रैल को पांचों सीटों पर मतदान होगा


 4 जून को मतगणना होगी


2019 में भी उत्तराखंड में पहले चरण में ही 11 अप्रैल को वोटिंग हुई थी


चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग की सभी तैयारी पूरी


राज्य में कुल मतदाताओं की 83,71,207 संख्या है


नामांकन से एक दिन पहले तक मतदाता दर्ज करा सकते हैं अपना नाम


निर्वाचन आयोग की ओर से मतदान प्रतिशत 70 प्रतिशत से अधिक करने का रखा गया है लक्ष्य 


राज्य में कुल 11 हजार 729 बनाए गए हैं मतदान केंद्र


2019 में 61 प्रतिशत रहा था मतदान प्रतिशत


प्रदेश में 11729 पोलिंग बूथ हैं


30 पोलिंग बूथ ऐसे जहां के लिए 3 दिन पहले होंगी पोलिंग पार्टियां रवाना


1410 संवेदनशील पोलिंग बूथ चिन्हित हुए हैं


सुरक्षा के लिहाज से नोडल ऑफिसर हुए नियुक्त


40 से 42 हजार पुलिस फोर्स,

115 कंपनी अर्ध सैनिक बलों की तैनात होगी


राज्य से बाहर 5 पुलिस फोर्स की कंपनियां अन्य राज्यों में जाएंगी


सीमावर्ती 93 चैक प्वाइंट, सुरक्षा कड़ी रहेगी, सीसीटीवी लगा दिए गए हैं 


लाइसेंसी अस्त्र को जमा करने की कार्यवाही कल से शुरू होगी


समन्वय के लिए रणनीति तैयार है


लगभग 47 हजार लाइसेंसी अस्त्र पूरे प्रदेश में हैं


इस बार चुनाव में धन बल को रोकने और अवैध शराब पर लगाम लगाने की चुनौती होगी 


मौके पर ही पकड़ी गई शराब और मनी तत्काल जब्त होगी वहीं पर एंट्री होगी


मंगलौर विधानसभा के उप चुनाव का मामला हाईकोर्ट में लंबित है


मामला कोर्ट में होने चलते इस सीट पर अभी उप चुनाव नहीं होगा


दूसरे राज्य से 15 हजार होमगार्ड की डिमांड राज्य ने भेजी है


2019 में 29 ऐसी जगह चिन्हित हुई थी जहां पर चुनाव का बहिष्कार हुआ था


2022 में ऐसी कोई जगह नहीं थी जहां बहिष्कार हुआ हो


ताजा खबरें (Latest News)

बिजनेस उत्तरायणी द्वारा एजुकेशनल एक्सीलेंस समिट का आयोजन।
बिजनेस उत्तरायणी द्वारा एजुकेशनल एक्सीलेंस समिट का आयोजन। 29-09-2024 09:49 PM

हिमालय रिसोर्सेस एनहैंसमेंट सोसाइटी व बिज़नेस उत्तरायणी द्वारा दिल्ली के प्रतिष्ठित कांस्टीट्यूशन क्लब ऑफ़ इंडिया में शनिवार को एजुकेशनल एक्सीलेंस सम्मिट और सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । कार्यक्रम मे...