ताजा खबरें (Latest News)
घनसाली:- समाज कल्याण विभाग टिहरी के तत्वाधान में एवं स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से विकास खंड भिलंगना(घनसाली) में ब्लॉक प्रमुख बसुमति घणाता की अध्यक्षता में दिव्यांग शिविर का आयोजन किया गया जिसमे 120 लोगों द्वारा प...
New Zealand:-
(New Zealand Cyclone Gabrielle) के कारण आपातकाल (Emergency In New Zealand) की घोषणा की गई है। कुदरत का कहर इतना भयानक है कि इसने कई सड़कों को बहा दिया है, घरों में पानी भर दिया और 100,000 से अधिक लोगों को बिना बिजली के रहने को मजबूर कर दिया है। बता दें कि न्यूजीलैंड में तीसरी बार आपातकाल की घोषणा की गई है, इससे पहले दो आपातकाल 2019 में क्राइस्टचर्च आतंकी हमले और 2020 में कोविड महामारी को दौरान लगाए गए थे। चक्रवात से हुई तबाही की कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं।
तूफान के परिणामस्वरूप चार लोगों की मौत हो गई और हजारों लोग अपने घरों से विस्थापित हो गए, न्यूजीलैंड के राष्ट्रीय वाहक ने रविवार को ऑकलैंड से दर्जनों उड़ानें रद्द कर दी थीं। चक्रवात के कमजोर पड़ने और बुधवार को देश से दूर जाने के बाद, ऑकलैंड हवाई अड्डे ने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों उड़ानें फिर से शुरू कर दीं, हालांकि अगले कुछ दिनों में शेड्यूल बाधित हो सकता है।
चक्रवात ने पूरे कस्बों को काट दिया था, खेतों, पुलों, पशुओं को बहा ले गया था, और घरों में पानी भर गया था, लोग अपनी छतों पर फंसे हुए थे।
पीएम क्रिस हिपकिंस के अनुसार, बाढ़ से फंसे लोगों को बचाने और अलग-अलग शहरों में आवश्यक आपूर्ति पहुंचाने में मदद के लिए देश की रक्षा ने चार विमानों, सात हेलीकॉप्टरों और दो नौसैनिक जहाजों के साथ 700 से अधिक कर्मियों को तैनात किया है। प्रवासी भारतीय राजेंद्र भट्ट ने बताया कि हालात अभी भी जस के तस है विद्युत आपूर्ति ठप पड़ी है लोग मोबाइल को चार्ज करने के जरनेटर य अन्य संसाधनों का इस्तेमाल कर रहे हैं वहीं दूर संचार और इंटरनेट के लिए भी लोगों को काफी दूर जाना पड रहा है, तब जाकर अपने परिचितों से संपर्क कर पा रहे हैं। घरों में काफी पानी घुस गया था जिस कारण काफी सामान खराब हो गया है।
घनसाली:- समाज कल्याण विभाग टिहरी के तत्वाधान में एवं स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से विकास खंड भिलंगना(घनसाली) में ब्लॉक प्रमुख बसुमति घणाता की अध्यक्षता में दिव्यांग शिविर का आयोजन किया गया जिसमे 120 लोगों द्वारा प...