ताजा खबरें (Latest News)
घनसाली- भिलंगना ब्लॉक के बूढ़ाकेदार क्षेत्र में मंगशीर बग्वाल को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है।मुख्य दीपावली के ठीक एक माह बाद 30 नवंबर को टिहरी जिले के थाती कठूड़ के लोग मंगशीर की दीपवाली (बग्वाल) मनाएंगे। दीपाव...
देहरादून:-
पाकिस्तान के विदेशमंत्री बिलावल भुट्टो के विवादित बयान पर देशभर में बिलावल भुट्टो का विरोध हो रहा है।
राजधानी देहरादून में बीजेपी ने बिलावल भुट्टो का पुतला दहन कर अपना आक्रोश जताया मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी कहा कि बिलावल भुट्टो जैसे लोगों का नाम लेना भी नहीं चाहते हैं यह छोटी सोच छोटी मानसिकता के लोग हैं।
पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने भारत के ख़िलाफ़ जो बयान दिया उससे पाकिस्तान के नापाक़ इरादों का तो पता चलता ही है साथ ही यह भी ज़ाहिर हो जाता है कि पाकिस्तान और उसके विदेश मंत्री छोटी मानसिकता के लोग है।
बिलावल भुट्टो ने न्यूयॉर्क में भारत सरकार को हिटलर करार देते हुए ये कह दिया था कि भारत में हिटलर का शासन है।
बिलावल भुट्टो के बयान के बाद भारत में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ कड़ी प्रतिक्रिया ज़ाहिर की जा रही है आज प्रदेश भर में बिलावल भुट्टो का पुतला दहन किया गया मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी कहा कि वह अपनी ज़ुबान से बिलावल भुट्टो जैसे लोगों का नाम भी लेना पसंद नहीं करते।
बीजेपी महानगर कार्यालय से घंटाघर चौक बीजेपी ने आक्रोश रैली निकाली। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के नेतृत्व में यह आक्रोश रैली निकाली।इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ता और पदाधिकारियों ने बिलावल भुट्टो के मुर्दाबाद के नारे लगाए। साथ ही बिलावल भुट्टो से माफी मांगने की भी बात कही। इस दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा की पाकिस्तान अपनी हदे पार कर रहा है, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री अपने विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो को तत्काल बर्खास्त करना चाहिए।
घनसाली- भिलंगना ब्लॉक के बूढ़ाकेदार क्षेत्र में मंगशीर बग्वाल को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है।मुख्य दीपावली के ठीक एक माह बाद 30 नवंबर को टिहरी जिले के थाती कठूड़ के लोग मंगशीर की दीपवाली (बग्वाल) मनाएंगे। दीपाव...