Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

दीनदयाल बुनकर केंद्र मथुरा पहुंचे समाजसेवी वीरेन्द्र दत्त सेमवाल।

28-08-2024 06:40 AM

मथुरा यूपी 

जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर प्रसिद्ध उद्योगपति एवं समाजसेवी भारतीय जनता पार्टी उत्तराखंड के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य वीरेन्द्र दत्त सेमवाल ने मथुरा स्थित दीनदयाल बुनकर केंद्र में तमाम महिलाओं का हाल जाना और उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया।

श्री सेमवाल ने बताया कि महिलाएं आज समाज के हर क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ कार्य कर रही है और समाज को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है, 

भाजपा नेता वीरेंद्र सेमवाल ने बताया कि दीनदयाल गौ विज्ञान अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केंद्र रोजगार के अवसर उपलब्ध करा रहा है, दीनदयाल बुनकर केंद्र परखम पर "पायदान" का निर्माण कार्य आरंभ हो गया है , शीघ्र ही रनर का भी निर्माण आरंभ होगा ।

दीनदयाल बुनकर केंद्र पर सम्पर्क में आयीं लक्ष्मी बहन ने इस कार्य में रुचि दिखाई थी, सबसे पहले उनको केंद्र पर प्रशिक्षण देना प्रारंभ किया गया, परिणाम स्वरूप अब वे अपने सहयोगियों के साथ गुणवत्ता पूर्ण पायदान तैयार कर रही हैं । इससे उत्साहित होकर उनके माध्यम से पास के गांव में संपर्क भी किया जा रहा है । शीघ्र ही दीनदयाल बुनकर केंद्र, परखम पर लगभग 8 से 10 बहनों को बुनकर का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा ।

बुनकर केंद्र का उद्देश्य आसपास के ग्रामीणों को प्रोत्साहित कर बुनकर का प्रशिक्षण देना और बुनकर केंद्र पर उनको रोजगार देना है । वहीं उन्होंने बताया कि सभी का सहयोग व सुझाव इस कार्य को आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करेंगे।


ताजा खबरें (Latest News)

Tehri: जनकवि घनश्याम सैलानी की 91वीं जयंती पर इंद्रमणि बडोनी साहित्य मंच ने किया सम्मान समारोह का आयोजन।
Tehri: जनकवि घनश्याम सैलानी की 91वीं जयंती पर इंद्रमणि बडोनी साहित्य मंच ने किया सम्मान समारोह का आयोजन। 18-05-2025 08:30 PM

घनसाली :- प्रख्यात जनकवि, समाजसेवी, सर्वोदय नेता, राज्य आंदोलनकारी स्व० घनश्याम रतूड़ी "सैलानी" की 91वीं जयन्ती के अवसर पर "इन्द्रमणि बडोनी कला एवं साहित्य मंच घनसाली" के तत्वावधान में भव्य व दिव्य ढंग से नगर पंचाय...