Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

विदेश में फंसा टिहरी का युवक, परिजनों ने विदेश मंत्रालय से लगाई मदद की गुहार।

28-09-2022 07:05 PM

नई टिहरी:- 

   नोकरी के लिए सात समंदर पार गए टिहरी के एक और युवा को साऊदी अरब में बमुश्किल अपनी जिंदगी बितानी पड़ रही है। मामला टिहरी जनपद के कंडीसौड़ तहसील के भैंसकोटी गांव का है, जहां से एक युवक सउदी अरब में फंसा हुआ है। पीड़ित युवक के परिजनोें ने विदेश मंत्री एस जयशंकर को पत्र भेजकर मामले में मदद की गुहार लगाई है।

    आपको बता दें विदेश मंत्रालय को भेजे पत्र में पीड़ित युवक के भाई मुकेश बिष्ट ने बताया है कि उसका छोटा भाई शुभम बिष्ट सउदी अरब के एक होटल में नौकरी के लिए गया था। लेकिन शुभम ने परिजनों को फोन पर बताया कि होटल मालिक ने पिछले कई महीने से तन्ख्वाह नहीं दी और भारत वापस आने हेतु अनापति प्रमाण पत्र (एनओसी) भी नहीं दे रहा है। शुभम का वीजा अवधि 14 मई 2022 तक ही वैध थी। वह इसकी सूचना चार माह से सउदी अरब में भारतीय दूतावास को दे रहा है, लेकिन कोई कारवाई नहीं हुई। जिस पर अब घर वालों ने विदेश मंत्रालय से शुभम की सकुशल घर वापसी हेतु निवेदन किया है। मुकेश ने बताया कि उसके भाई को वहाँ जान का खतरा बना हुआ है। घर पर उनकी माताजी की तबियत भी बहुत खराब है।


ताजा खबरें (Latest News)

Tehri: मंगशीर बग्वाल की तैयारियों में जुटे ग्रामीण, सज गया बाबा का दरबार क्षेत्र में तीन दिनों तक मनेगा बलिराज।
Tehri: मंगशीर बग्वाल की तैयारियों में जुटे ग्रामीण, सज गया बाबा का दरबार क्षेत्र में तीन दिनों तक मनेगा बलिराज। 23-11-2024 08:26 AM

घनसाली- भिलंगना ब्लॉक के बूढ़ाकेदार क्षेत्र में मंगशीर बग्वाल को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है।मुख्य दीपावली के ठीक एक माह बाद 30 नवंबर को टिहरी जिले के थाती कठूड़ के लोग मंगशीर की दीपवाली (बग्वाल) मनाएंगे। दीपाव...