ताजा खबरें (Latest News)
घनसाली- भिलंगना ब्लॉक के बूढ़ाकेदार क्षेत्र में मंगशीर बग्वाल को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है।मुख्य दीपावली के ठीक एक माह बाद 30 नवंबर को टिहरी जिले के थाती कठूड़ के लोग मंगशीर की दीपवाली (बग्वाल) मनाएंगे। दीपाव...
नई टिहरी:-
नोकरी के लिए सात समंदर पार गए टिहरी के एक और युवा को साऊदी अरब में बमुश्किल अपनी जिंदगी बितानी पड़ रही है। मामला टिहरी जनपद के कंडीसौड़ तहसील के भैंसकोटी गांव का है, जहां से एक युवक सउदी अरब में फंसा हुआ है। पीड़ित युवक के परिजनोें ने विदेश मंत्री एस जयशंकर को पत्र भेजकर मामले में मदद की गुहार लगाई है।
आपको बता दें विदेश मंत्रालय को भेजे पत्र में पीड़ित युवक के भाई मुकेश बिष्ट ने बताया है कि उसका छोटा भाई शुभम बिष्ट सउदी अरब के एक होटल में नौकरी के लिए गया था। लेकिन शुभम ने परिजनों को फोन पर बताया कि होटल मालिक ने पिछले कई महीने से तन्ख्वाह नहीं दी और भारत वापस आने हेतु अनापति प्रमाण पत्र (एनओसी) भी नहीं दे रहा है। शुभम का वीजा अवधि 14 मई 2022 तक ही वैध थी। वह इसकी सूचना चार माह से सउदी अरब में भारतीय दूतावास को दे रहा है, लेकिन कोई कारवाई नहीं हुई। जिस पर अब घर वालों ने विदेश मंत्रालय से शुभम की सकुशल घर वापसी हेतु निवेदन किया है। मुकेश ने बताया कि उसके भाई को वहाँ जान का खतरा बना हुआ है। घर पर उनकी माताजी की तबियत भी बहुत खराब है।
घनसाली- भिलंगना ब्लॉक के बूढ़ाकेदार क्षेत्र में मंगशीर बग्वाल को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है।मुख्य दीपावली के ठीक एक माह बाद 30 नवंबर को टिहरी जिले के थाती कठूड़ के लोग मंगशीर की दीपवाली (बग्वाल) मनाएंगे। दीपाव...