ताजा खबरें (Latest News)

देहरादून:- चकराता जौनसार बाबर पहले ही अपनी लोक कलाओं के लिए विश्व विख्यात है और देवी देवताओं में भी यहां के लोग अपनी पूरी आस्था रखते हैं और अपने त्योहारों को हर्षोल्लास पूर्वक मनाते हैं,इन दिनों जनजातीय ...




मसूरी, देहरादून
भाजपा युवा मोर्चा के 12 राज्यों के 27 कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष आज मसूरी पहुंचे जहां पर उन्होंने एक बैठक का आयोजन किया । साथ ही उत्तराखंड में धामी सरकार के कार्यों की समीक्षा की और बताया कि उत्तराखंड में धामी सरकार अपने कार्यों को लेकर पुनः सत्तासीन हुई है । मौके पर पहुंचे भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने कहां की आज 12 प्रदेशों के युवा मोर्चा के पदाधिकारी यहां आए हैं और यहां की योजना और विकास कार्यों को अपने राज्य में स्थापित करेंगे आगे अन्य प्रदेशों में भी भाजपा की सरकार जनहित के कार्य कर जनता के बीच अपना विश्वास बनाए रखें।
इस अवसर पर भाजपा युवा मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नेहा जोशी ने कहा कि भाजपा युवा मोर्चा के पदाधिकारियों ने उत्तराखंड का दौरा किया है और यह यात्रा देहरादून से शुरू होकर हरिद्वार टिहरी उत्तरकाशी होते हुए आज पहुंची है उन्होंने कहा कि हर चुनाव में युवा मोर्चा का अपना विशेष महत्व होता है भारत सरकार से उत्तराखंड में भाजपा की सरकार सभी मिथकों को तोड़कर दोबारा से बनी है आज युवा मोर्चा के पदाधिकारी अपने प्रदेशों में अहम जिम्मेदारी से निभा रहे हैं और उत्तराखंड के विकास कार्यों और नीतियों को अपने प्रदेश में भी लागू करवाएंगे ।
उन्होंने बताया कि युवा मोर्चा के पदाधिकारियों को उत्तराखंड के कई स्थानों का भ्रमण करवाया गया है जिससे वे काफी प्रभावित हैं।
चंपावत के उप चुनाव में भी भाजपा युवा मोर्चा महत्वपूर्ण भूमिका निभाने जा रहा है ।
देहरादून:- चकराता जौनसार बाबर पहले ही अपनी लोक कलाओं के लिए विश्व विख्यात है और देवी देवताओं में भी यहां के लोग अपनी पूरी आस्था रखते हैं और अपने त्योहारों को हर्षोल्लास पूर्वक मनाते हैं,इन दिनों जनजातीय ...