Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

देहरादून- एआईसीसी के राष्ट्रीय महासचिव और मीडिया प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला ने प्रेस वार्ता कर भाजपा पर लगाये आरोप

30-06-2022 04:24 PM

एआईसीसी के राष्ट्रीय महासचिव और मीडिया प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला ने प्रेस वार्ता कर भाजपा पर लगाये आरोप

सुरजेवाला ने गिनाई कांग्रेस की उपलब्धियां 

प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव, राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव बल्लभ, पर्यवेक्षक मोहन प्रकाश भी मौजूद

मोदी सरकार ने की सेना की अनदेखी

कांग्रेस ने अनदेखी से जुड़ी पुस्तिका का किया विमोचन

एआईसीसी के राष्ट्रीय महासचिव और मीडिया प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला की पत्रकार वार्ता के महत्वपूर्ण बिंदु

सेना के नाम पर वोट और उनके शौर्य पर चोट किया है- सुरजेवाला

उत्तराखंड के सैनिकों का शौर्य इतिहास में दर्ज हैं- सुरजेवाला

मोदी सरकार बीजेपी पार्टी ने सैनिकों का कुठाराघाट किया है- सुरजेवाला

देश में 75 हजार में सबसे ज्यादा पद खाली हैं- सुरजेवाला

देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ है- सुरजेवाला

ये मोदी सरकार ने संसद में बताए- सुरजेवाला

इसमें सबसे ज्यादा सेना के अफसरों के पद है- सुरजेवाला

आज वन रैंक वन पेंशन को में सैनिकों के साथ धोखा दिया- सुरजेवाला

कांग्रेस की सरकार ने वन रैंक वन पेंशन लागू की थी- सुरजेवाला

केंद्र सरकार ने एक नया आदेश निकाला और 40 प्रतिशत सैनिकों को वन रैंक वन पेंशन से वंचित कर दिया- सुरजेवाला

40 प्रतिशत सैनिकों आया वन रैंक वन पेंशन नही मिलती है- सुरजेवाला

अपने लहू से भारत की संप्रभुता और सीमाओं का सौभाग्य लिखने वाले भारत माँ की तीनों सेनाओं व अर्द्धसैनिक बलों के सपूतों को शत्-शत् नमन

उत्तराखंड की देवभूमि के रणबांकुरों के पराक्रम और शौर्य की गाथा तो इतिहास के पन्नों पर अंकित है

विक्टोरिया क्रॉस विजेता दरवान सिंह नेगी व गब्बर सिंह नेगी हों, महावीर चक्र विजेता

रायफलमैन जसवंत सिंह रावत व राजेश सिंह अधिकारी हो, नौसेना प्रमुख एडमिरल देवेंद्र कुमार जोशी हों

देश के पहले CDS व सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत हों, देश के एक और सेना प्रमुख जनरल बिपिन चंद्र जोशी हो, मेज चित्रेश विष्ट व मेजर विभूति शंकर डोंडियाल हो या हजारों-लाखों सैनिक व सेना अफसर देश का इतिहार उत्तराखंड के वीरों के शौर्य से सुशोभित है

जब भी हम अपनी सेनाओं को याद करते हैं, तब-तब हमारा मस्तक गर्व से ऊंचा हो जाता है

मगर मोदी सरकार और भाजपा एक तरफ तो सेना की कुर्बानी और शौर्य का इस्तेमाल अपने राजनैतिक स्वार्थों की पूर्ति के लिए करते हैं, और दूसरी ओर सेना और सैनिकों के हितों पर कुठाराघात करते हैं

सेनाओं में 1,22,555 पद खाली, देश की सुरक्षा से नाकाबिले माफी समझौता

13 दिसंबर 2021 को रक्षा मंत्रालय ने संसद को बताया कि तीनों सेनाओं में 1.22.555 पद खाली पड़े हैं

जिसमें से लगभग 10,000 पद सैन्य अधिकारियों के हैं

OROP पर 30 लाख पूर्व सैनिकों से धोखा वन रैंक वन पेंशन’ बनी ‘वन रैंक, पाँच पेंशन

कांग्रेस सरकार ने सन 2004 से 2012 के बीच तीन बार भूतपूर्व सैनिकों की पेंशन बढ़ाई, जिससे उन्हें ₹7.000 करोड़ का अतिरिक्त आर्थिक फायदा हुआ

17.02.14 को कांग्रेस सरकार ने आदेश जारी कर 01.04.14 से OROP को मंजूर किया। इसमें तय किया

एक समान समय तक सेवा करने के बाद एक ही रैंक से रिटायर होने वाले सभी सैनिकों को एक समान पेंशन दी जाए

फिर चाहे उनकी रिटायरमेंट की तारीख अलग-अलग क्यों न हो, और भविष्य में पेंशनवृद्धि का लाभ

भी पुराने पेंशनधारकों को मिले

कांग्रेस सरकार का 17.02.14 का OROP का आदेश नकारते हुए मोदी सरकार ने 07.11.15 को नया आदेश निकाल सेना के 30-40 प्रतिशत सैनिकों से OROP पूरी तरह से छीन लिया

आदेश में कहा कि इन तीन सेनाओं में 01.07.14 के बाद स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेने वाले सैन्य कर्मियों को वन रँक वन पेंशन नही मिलेगा

सेना के अधिकतर जवान 17-18 साल की सेवा के बाद 40 साल की आयु तक रिटायर हो जाते हैं। OROF का लाभ उनको नहीं मिलेगा

क्या यह सच नहीं कि सेनाओं के 85 प्रतिशत कर्मी 38 साल की उम्र तक रिटायर हो जाते हैं और 10 प्रतिशत 46 वर्ष की आयु तक (Para 9 (ii) कोशियारी कमिटी रिपोर्ट)

मोदी सरकार ने 30 लाख सैनिकों की पेंशन को हर साल रिवाईज करने की मांग को भी नकारकर इस समय अवधि को 5 साल कर दिया OROP को वन रैंक वन पेंशन की बजाय वन रँक, पाँच पेंशन बना दिया

पूर्व सैनिकों की स्वास्थ्य योजना (ECHS) सुविधाओं पर आघात

मौजूदा साल 2021-22 में पिछले साल के मुकाबले पूर्व सैनिकों का ECHS बजट ₹1990 करोड़ काट लिया


ताजा खबरें (Latest News)

Ghansali: हिंदाव में दो माह बाद फिर गुलदार ने बनाया दूसरा निवाला।
Ghansali: हिंदाव में दो माह बाद फिर गुलदार ने बनाया दूसरा निवाला। 29-09-2024 08:03 PM

घनसाली में नहीं थम रहा जंगली जानवरों का कहर पुर्वालगांव में चार वर्षीय मासूम को गुलदार ने बनाया निवाला।टिहरी जनपद के सीमांत घनसाली क्षेत्र में आपदाएं रुकने का नाम नहीं ले रही विगत जुलाई माह से शुरू हुई आपदा ने ...