Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

बड़ी खबर: भाजपा ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली सूची की जारी, उत्तराखंड की दो सीटों पर सस्पेंस।

02-03-2024 07:32 PM

उत्तराखंड:- भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2024 का शंखनाद कर दिया है। पार्टी ने शनिवार को अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने बताया कि 16 राज्य और दो केंद्र शासित प्रदेशों की 195 सीटों के उम्मीदवार तय कर दिए गए हैं। बाकी सीटों पर मंथन चल रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी से चुनाव लड़ेंगे। अमित शाह गांधीनगर से चुनावी मैदान में होंगे। 34 केंद्रीय एवं राज्य मंत्रियों के नाम भी इस सूची में हैं। इसके अलावा दिवंगत सुषमा स्वराज की बेटी को भी लोकसभा का टिकट दिया गया है।


भाजपा की पहली सूची में क्या खास?

195 नामों का एलान

34 केंद्रीय व राज्य मंत्रियों का नाम सूची में

28 महिलाओं को मौका

47 युवा उम्मीदवार, जिनकी उम्र 50 साल से कम है

27 नाम अनुसूचित जाति से

18 प्रत्याशी अनुसूचित वर्ग से

57 नाम अन्य पिछड़ वर्ग से


किस राज्य से कितनी सीटों पर प्रत्याशियों का एलान?

विनोद तावड़े ने बताया कि उत्तर प्रदेश की 51, पश्चिम बंगाल की 26, मध्य प्रदेश की 24, गुजरात की 15, राजस्थान की 15, केरल से 12, तेलंगाना से नौ, असम से 11, झारखंड से 11, छत्तीसगढ़ की 11, दिल्ली की पांच, जम्मू-कश्मीर की दाे, उत्तराखंड की तीन और अरुणाचल, गोवा, त्रिपुरा, अंडमान-निकोबार और दमन और दीव की एक-एक सीट पर प्रत्याशी तय किए गए हैं।

वहीं उत्तराखंड में भाजपा की पार्लियामेंट्री बोर्ड ने पांच संसदीय सीटों में से तीन का ऐलान कर दिया है जिन तीन सीटों पर ऐलान हुआ है उसमें नैनीताल उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र से केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट को फिर से टिकट दिया गया है। इसके साथ ही अल्मोड़ा संसदीय क्षेत्र से अजय टम्टा को फिर से टिकट दिया गया है। और टिहरी संसदीय क्षेत्र से रानी माला राज्य लक्ष्मी शाह को फिर से टिकट दिया गया है और अन्य दो सीटों का ऐलान जल्द होगा।


ताजा खबरें (Latest News)

Tehri: मंगशीर बग्वाल की तैयारियों में जुटे ग्रामीण, सज गया बाबा का दरबार क्षेत्र में तीन दिनों तक मनेगा बलिराज।
Tehri: मंगशीर बग्वाल की तैयारियों में जुटे ग्रामीण, सज गया बाबा का दरबार क्षेत्र में तीन दिनों तक मनेगा बलिराज। 23-11-2024 08:26 AM

घनसाली- भिलंगना ब्लॉक के बूढ़ाकेदार क्षेत्र में मंगशीर बग्वाल को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है।मुख्य दीपावली के ठीक एक माह बाद 30 नवंबर को टिहरी जिले के थाती कठूड़ के लोग मंगशीर की दीपवाली (बग्वाल) मनाएंगे। दीपाव...