ताजा खबरें (Latest News)

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश के जनहित में विभिन्न महानुभावों को महत्वपूर्ण विभागीय दायित्व सौंपे हैं। इन दायित्वों के माध्यम से राज्य में जन कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी ल...


नई टिहरी:-
भारतीय जनता पार्टी ने उत्तराखंड में जहां सभी जनपदों में नई कार्यकारिणी का गठन कर दिया है वहीं टिहरी में जिला अध्यक्ष राजेश नौटियाल ने नई टीम को मैदान में उतार दिया है।
वहीं इस टीम में सबसे चौंकाने वाला नाम भाजयुमो के निवर्तमान अध्यक्ष परमवीर पंवार का रहा है, परमवीर पंवार के अध्यक्ष बनने पर कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाते हुए मिठाई भी बांटी। जनपद बीजेपी टीम में परमवीर पंवार सबसे कम उम्र के चेहरे हैं, आपको बता दें बीजेपी ने परमवीर पंवार को जिला उपाध्यक्ष बनाया है। वहीं हमारे संवाददाता से नवनियुक्त उपाध्यक्ष परमवीर पंवार ने सबसे पहले शीर्ष नेतृत्व का आभार जताते हुए कहा कि संगठन ने मुझे इतनी बड़ी जिम्मेदारी दी है तो मुझे पूरा यकीन है कि मैं भी संगठन द्वारा दी गई इस जिम्मेदारी पर खरा उतरने की कोशिश करूंगा और जिला अध्यक्ष राजेश नौटियाल के साथ संगठन में नए कीर्तिमान स्थापित करेंगे और टिहरी जनपद में बीजेपी को और मजबूत करेंगे।
आपको बता दें बालगंगा महाविद्यालय सेंदुल केमर से छात्र राजनीति की शुरुआत करने वाले परमवीर पंवार ने हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के महासंघ में भी महामंत्री तक का सफर तय किया है। वहीं भाजयुमो के मंडल अध्यक्ष से लेकर प्रदेश संयोजक खेल प्रकोष्ठ और फिर भाजयुमो टिहरी के जिलाध्यक्ष के दायित्व का निर्वहन बखूबी निभाया है। वहीं प्रतापनगर और घनसाली विधानसभा के ढुंगमंदार क्षेत्र से रिकार्ड मतों से जिला पंचायत सदस्य बने जबकि अभी वर्तमान में क्षेत्र पंचायत जाखणीधार विकास खंड के सदस्य भी हैं।
परमवीर पंवार को जिला उपाध्यक्ष बनाया जाने पर युवाओं में राजनीतिक इच्छाशक्ति भी बढ़ी है तो भाजयुमो में उनके द्वारा किए कार्यों से भाजयुमो के कार्यकर्ताओं को नई सीख भी देखने को मिलेगी।
इस मौके पर प्रमोद बिष्ट, अनिल, मनीष राणा, विकास नेगी, कृपाल सिंह, नवीन, गणेश आदि मौजूद रहे।
देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश के जनहित में विभिन्न महानुभावों को महत्वपूर्ण विभागीय दायित्व सौंपे हैं। इन दायित्वों के माध्यम से राज्य में जन कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी ल...