ताजा खबरें (Latest News)

पौड़ी गढ़वाल:- पूर्व में कुल आठ अभियुक्तों को किया जा चुका है पुलिस द्वारा गिरफ्तार। गढ़वाल परिक्षेत्र के विभिन्न जनपदों में तेरा मुकदमे फर्जी कोऑपरेटिव सोसाइटी LUCC कंपनी के विरुद्ध पंजीकृत हो चुके...





घनसाली, टिहरी:
उत्तराखंड प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव में बहुत अधिक समय नहीं बचा है जिस कारण सभी संभावित उम्मीदवारों ने और राजनीतिक पार्टियों ने अपनी कमर कसनी शुरू कर दी है । प्रदेश में भले ही अभी चुनाव आयोग ने चुनाव तिथियों का ऐलान ना किया हो लेकिन हर राजनितिक विशेषज्ञों का यही अनुमान है कि उत्तराखंड सहित अन्य चार राज्यों में दिसम्बर, जनवरी तक आचार संहिता लागू हो सकती है। जिस कारण सभी राजनीतिक लोग अपना कीमती समय जनता और कार्यकर्ताओं के बीच व्यतीत कर रहे हैं। वहीं आज टिहरी जनपद के भारतीय जनता पार्टी जिला उपाध्यक्ष सोहन लाल खंडेवाल ने घनसाली में वरिष्ठ कार्यकर्ताओं और पत्रकारों का सम्मान समारोह आयोजित किया। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष ने पत्रकारों और बीजेपी कार्यकर्ताओं को दीपावली और राज्य स्थापना दिवस की बधाई देते हुए शॉल ओढ़ाकर मिठाइयां वितरित की। जिला उपाध्यक्ष सोहन लाल खंडेवाल ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी को मजबूत करना और पार्टी की रीति नीति को जन जन तक मजबूत होकर आगे बढ़ाना है, वहीं सोहन लाल खंडेवाल ने पत्रकारों के समुख घनसाली विधानसभा में केंद्र एवं प्रदेश की जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी अवगत कराया और घनसाली विधानसभा की मूलभूत आवश्यकताओं के बारे में भी चर्चा की ।आगामी विधानसभा चुनाव में घनसाली से संभावित प्रत्याशी के सवाल का बीजेपी जिला उपाध्यक्ष ने स्पष्ट जवाब देते हुए कहा कि पार्टी जिसे भी चेहरा बनाएगी उसी के साथ मिलकर पार्टी के लिए काम करेंगे और बीजेपी के प्रत्याशी को जिताकर विधानसभा भेजेंगे। भाजपा जिला उपाध्यक्ष सोहन लाल खंडेवाल ने घनसाली में मीडिया सम्मान कार्यक्रम में विभिन्न मीडिया से जुड़े पत्रकारों का सम्मान कर घनसाली विधान सभा से अपनी मजबूत दावेदारी का ऐलान करते हुए बताया कि हम पार्टी की मजबूती के लिए कार्य कर रहे है। पार्टी कार्यकर्ता का अधिकार है दावेदारी करना। उन्होंने बताया की हम घनसाली विधान सभा के समस्याओं के समाधान के लिए जनता की आवाज उठाएंगे।
खंडेवाल ने कहा कि अगर पार्टी मुझ पर विश्वास जताएंगी तो अवश्य ही पार्टी की विचारधारा और जनता के विश्वास पर खरा उतरने की कोशिश करूंगा। अभी तक पार्टी ने मुझे जो भी दायित्व दिए हैं उन सभी दायित्वों को निर्वाहन करने में सफल रहा हूं। इस अवसर पर बीजेपी टिहरी के पूर्व जिला उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ नेता विजेंद्र गुसाई, बालगंगा मंडल के महामंत्री कैलाश पैन्यूली, जोत सिंह रावत आदि लोग मौजूद रहे।
पौड़ी गढ़वाल:- पूर्व में कुल आठ अभियुक्तों को किया जा चुका है पुलिस द्वारा गिरफ्तार। गढ़वाल परिक्षेत्र के विभिन्न जनपदों में तेरा मुकदमे फर्जी कोऑपरेटिव सोसाइटी LUCC कंपनी के विरुद्ध पंजीकृत हो चुके...