Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

भाजपा का तीन दिवसीय जिला प्रशिक्षण वर्ग का समापन

16-05-2022 10:52 PM

 

नई टिहरी

 भाजपा का तीन दिवसीय जिला प्रशिक्षण वर्ग का समापन हुआ। समापन सत्र में प्रदेश सरकार की उलब्धियां, पिछले आठ सालों में समाज के अंतिम व्यक्ति के विकास को हुए प्रयास और वैश्विक परिदृश्य में भारत की छवि पर विशेषज्ञों ने विचार रखे। कहा कि केंद्र सरकार की बेहतर नीतियों के कारण भारत विश्व गुरू बनने की ओर अग्रसर है। कहा कि कोरोना संकट काल, रूस, यूक्रेन, अफगानिस्तान युद्ध में भारत ने कई देशों की मदद कर सराहनीय कार्य किया है।

बहुद्देशीय सभागार में आयोजित जिला प्रशिक्षण वर्ग में पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक का जिलाध्यक्ष विनोद रतूड़ी, टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय, घनसाली विधायक शक्ति लाल शाह शॉल भेंटकर स्वागत किया। प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने सत्र का समापन करते हुए भारत की विदेश नीतियों पर विचार रखे। कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में विश्वस्तर पर भारत की साख निरंतर बढ़ रही है। कहा कि कोरोना संकट में विदेशों में फंसे करीब 31 लाख लोगों को स्वदेश वापस लगाया गया है। कई मित्र देशों को सरकार ने दवाई, वैक्सीन समेत अन्य सहायता दी है। यूक्रेन से भी करीब दो लाख लोगों को सुरक्षित लाया गया है। जम्मू कश्मीर से 370 और 35ए को हटाकर दशकों पुरानी समस्या का समाधान किया है। इससे पहले प्रथम सत्र में पूर्व दायित्वधारी रविंद्र कटारिया ने प्रदेश सरकार की उपलब्धियों पर विचार रखे। जबकि द्वितीय सत्र में प्रदेश प्रवक्ता विनोद सुयाल ने पिछले आठ वर्षो में केंद्र सरकार के अत्योदयी प्रयासों की जानकारी दी। कहा कि सरकार ने समाज के हर वर्ग के कल्याण के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाएं शुरू की है। जिसका लाभ जरूरतमंद परिवारों को मिल रहा है।

प्रशिक्षण वर्ग समापन के अवसर पर बीजेपी के ज़िला उपाध्यक्ष, महामंत्री, जिला मंत्री और तमाम सदस्य मौजूद रहे, वहीं कार्यक्रम में ब्लॉकों के प्रमुख मंडल अध्यक्ष, मंडल महामंत्री और बीजेपी के तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे। 


ताजा खबरें (Latest News)

Tehri: मंगशीर बग्वाल की तैयारियों में जुटे ग्रामीण, सज गया बाबा का दरबार क्षेत्र में तीन दिनों तक मनेगा बलिराज।
Tehri: मंगशीर बग्वाल की तैयारियों में जुटे ग्रामीण, सज गया बाबा का दरबार क्षेत्र में तीन दिनों तक मनेगा बलिराज। 23-11-2024 08:26 AM

घनसाली- भिलंगना ब्लॉक के बूढ़ाकेदार क्षेत्र में मंगशीर बग्वाल को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है।मुख्य दीपावली के ठीक एक माह बाद 30 नवंबर को टिहरी जिले के थाती कठूड़ के लोग मंगशीर की दीपवाली (बग्वाल) मनाएंगे। दीपाव...