Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

बीजेपी नेता राजेश्वर पैन्यूली ने प्रतापनगर क्षेत्र को विकास की धारा से जोड़ने के लिए सरकार से की विभिन्न मांग ।

26-06-2022 05:08 PM

टिहरी;-

    भाजपा के वरिष्ठ नेता व सीए राजेश्वर पैन्यूली ने सरकार से जाख-डोबरा-लंबगांव मोटर मार्ग को डबल लेन बनाने की मांग की है। कहा टिहरी झील के ऊपर वाहनों के आवागमन के लिए डोबरा-चांठी पुल बनने के बाद जाख-डोबरा-लंबगांव मोटर मार्ग पर वाहनों का अधिका दवाब बढ़ गए है। संकरी सड़क होने के कारण वाहन दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। खैट पर्वत क्षेत्र को योग पीठ घोषित करने की मांग की। पत्रकारों से बाचतीत करते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता पैन्यूली ने कहा कि डोबरा-चांठी पुल देखने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे है। डोबरा-चांठी क्षेत्र में पर्यटकों को सुविधा देने के लिए यात्री प्रतिक्षालय, पेयजल और शौचालय की समुचित व्यवस्था करनी जरूरी है। कहा जाख-डोबरा-लंबगांव मोटर मार्ग संकरा है। डोबरा-चांठी पुल बनने के बाद इस मार्ग पर वाहनों का अधिक दबाव बढ़ गया है। स्थानीय लोगों के साथ-साथ चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालु भी इस मार्ग से आवाजाही कर रहे है। ट्रैफिक के बढ़ते दबाव को देखते हुए जाख-डोबरा-लंबगांव सड़क को जल्द से जल्द डबल लेन बनाया जाना अति आवश्यक है। कहा खैट पर्वत क्षेत्र को योग पीठ घोषित करने से युवाओं के लिए स्वरोजगार के अवसर बढ़ेेगे।


ताजा खबरें (Latest News)

Tehri : दस सूत्रीय मांगों को लेकर भूख-हड़ताल पर बैठेंगे सीमांत गेंवाली के ग्रामीण।
Tehri : दस सूत्रीय मांगों को लेकर भूख-हड़ताल पर बैठेंगे सीमांत गेंवाली के ग्रामीण। 29-09-2024 07:12 AM

आपदा प्रभावित ग्रामीणों ने दी भूखहड़ताल की धमकी आपदा के एक माह बाद भी नही हो रही सुनवाईपंकज भट्ट- घनसाली:- विकास खंड भिलंगना के सीमांत गांव गेवाली में आई प्राकृतिक आपदा के एक माह बाद भी प्रभावित ग्रमीणों की समस...