Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में पार्टी पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक।

12-07-2022 12:48 AM

देहरादून:- 

   उत्तराखंड के भाजपा मुख्यालय में आज पार्टी पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक हुई. इस बैठक में संगठन के आगामी कार्यक्रम के साथ-साथ प्रदेश भर में सरकार की योजनाओं को मजबूती से लोगों तक पहुंचाने की रणनीति तैयार की गई. बैठक में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश महामंत्री संगठन अजय कुमार के अलावा सभी विधायक और सांसद मौजूद रहे. बैठक की अध्यक्षता भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने की।

    बैठक में पार्टी के संगठनात्मक कार्यों की समीक्षा हुई. साथ ही आगामी कार्यक्रम की रूपरेखा पर भी विचार विमर्श किया गया. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि यह रूटीन बैठक है. इस बैठक में संगठन के कार्यक्रमों पर मंथन किया गया. साथ ही चर्चा की गई कि पार्टी संगठन किस प्रकार से आने वाले दिनों में संगठन को मजबूत करेगा व जनता के बीच अपनी बात रखेगा।

     वही बैठक में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने 100 दिन के कार्यकाल को लेकर संगठन के पदाधिकारियों के बीच अपना वक्तव्य दिया और कहा कि उत्तराखंड में बीजेपी सरकार लगातार विकास कार्य कर रही है और 100 दिन में जो काम हुए हैं उनको जनता के बीच रखने का समय आ गया है ताकि जनता को भी पता चल सके कि उत्तराखंड की सरकार क्या कुछ काम काज कर रही है इसलिए जो लोग संगठन के पदाधिकारियों के पास अपने कामकाज लेकर आएं उनको प्राथमिकताएं दीजाएं।


ताजा खबरें (Latest News)

Tehri : दस सूत्रीय मांगों को लेकर भूख-हड़ताल पर बैठेंगे सीमांत गेंवाली के ग्रामीण।
Tehri : दस सूत्रीय मांगों को लेकर भूख-हड़ताल पर बैठेंगे सीमांत गेंवाली के ग्रामीण। 29-09-2024 07:12 AM

आपदा प्रभावित ग्रामीणों ने दी भूखहड़ताल की धमकी आपदा के एक माह बाद भी नही हो रही सुनवाईपंकज भट्ट- घनसाली:- विकास खंड भिलंगना के सीमांत गांव गेवाली में आई प्राकृतिक आपदा के एक माह बाद भी प्रभावित ग्रमीणों की समस...