Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

बीजेपी जिला कार्यसमिति में प्रदेश अध्यक्ष ने सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने को कहा

20-06-2022 03:17 AM

टिहरी

रविवार को चंबा के रानीचौरी में भाजपा कार्यसमिति की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बैठक का मुख्य उद्देश्य केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियां को जन जन तक पहुंचाना है। सरकार के लिये कार्यकर्ताओं के सुझाव, पिछली बैठक की समीक्षा के साथ आगामी कार्यक्रमों की जानकारी कार्यकर्ताओं को देना है। कार्यक्रम से पूर्व विधायक और भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष और जिला प्रभारी अनिल गोयल को बुके और पौधे देकर उनका स्वागत किया।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा है कि केंद्र सरकार की अग्निपथ योजनाओं को लेकर कुछ लोग अपने निजी स्वार्थ के कारण युवाओं को गुमराह कर रहें हैं। जो युवा वर्ग और देश हित में ठीक नहीं है।   वहीं विधानसभा चुनाव में जनपद की 6 सीटों में से घनसाली विधानसभा सीट पर सबसे अधिक मतों से जीत दिलाने पर प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने घनसाली विधानसभा संयोजक आनंद बिष्ट का शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया और इस जीत की बधाई दी। 

इस मौके पर टिहरी विधायक किशोर उपाध्यक्ष, देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी, घनसाली विधायक शाक्तिलाल शाह, धनोल्टी विधायक प्रीतम पंवार, प्रदेश प्रवक्ता विनोद सुयाल, जिलाध्यक्ष विनोद रतूड़ी, खेम सिंह चौहान, नलिन भट्ट, ब्लॉक प्रमुख सुनीता देवी, शिवानी बिष्ट, अबरार अहमद, विजय कठैत, दिनेश डोभाल, आनंद बिष्ट, गोविंद रावत, शोभनी धनोला, उदय रावत, सरोज बहुगुणा, सुशील बहुगुणा, जयेन्द्र सेमवाल, असगर अली, सतवीर पुंडीर, रवि सेमवाल, सोहन चौहन आदि मौजूद थे।


ताजा खबरें (Latest News)

Tehri: मंगशीर बग्वाल की तैयारियों में जुटे ग्रामीण, सज गया बाबा का दरबार क्षेत्र में तीन दिनों तक मनेगा बलिराज।
Tehri: मंगशीर बग्वाल की तैयारियों में जुटे ग्रामीण, सज गया बाबा का दरबार क्षेत्र में तीन दिनों तक मनेगा बलिराज। 23-11-2024 08:26 AM

घनसाली- भिलंगना ब्लॉक के बूढ़ाकेदार क्षेत्र में मंगशीर बग्वाल को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है।मुख्य दीपावली के ठीक एक माह बाद 30 नवंबर को टिहरी जिले के थाती कठूड़ के लोग मंगशीर की दीपवाली (बग्वाल) मनाएंगे। दीपाव...