ताजा खबरें (Latest News)
घनसाली- भिलंगना ब्लॉक के बूढ़ाकेदार क्षेत्र में मंगशीर बग्वाल को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है।मुख्य दीपावली के ठीक एक माह बाद 30 नवंबर को टिहरी जिले के थाती कठूड़ के लोग मंगशीर की दीपवाली (बग्वाल) मनाएंगे। दीपाव...
बागेश्वर:-
मनोज टंगडियाँ:- उत्तराखंड क्रांति दल द्वारा बागेश्वर कि कत्यूर घाटी गरूड़ क्षेत्र से चुप्पी तोड़ो अभियान की शुरुआत की है। बैठक में यूकेडी ने उत्तराखंड राज्य कि दुर्दशा पर चिंतन कर उत्तराखंड के हालातों पर चर्चा कि गई। यूकेडी का कहना है। कि उत्तराखंड का प्रत्येक गांव मूलभूत सुविधाओं से वंचित है, आवार पशुओं, जंगली जानवरों, बंदरों इत्यादि की समस्या से किसान परेशान हैं। समस्याओं का अंबार लगा हुआ है। पहाड़ कि दुर्दशा सुधार पाने में प्रदेश कि भाजपा सरकार पूर्णतया विफल रही है । कांग्रेस पार्टी भी विपक्ष कि आवाज को मुखर रुप से उठा पाने में विफल रही हैं। नये सिरे आंदोलित होने कि आवश्यकता है।
उत्तराखंड क्रांति दल बागेश्वर जिलाध्यक्ष हीरा बल्लभ भट्ट ने कहा कि उत्तराखंड निर्माण के बाद इस राज्य की बागडोर ऐसे लोगों के हाथ में गई जो यह कभी नहीं चाहते थे कि उत्तराखंड अलग राज्य बने और यही कारण भी रहा कि आज भी राज्य रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहा है।
घनसाली- भिलंगना ब्लॉक के बूढ़ाकेदार क्षेत्र में मंगशीर बग्वाल को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है।मुख्य दीपावली के ठीक एक माह बाद 30 नवंबर को टिहरी जिले के थाती कठूड़ के लोग मंगशीर की दीपवाली (बग्वाल) मनाएंगे। दीपाव...