ताजा खबरें (Latest News)
घनसाली:- समाज कल्याण विभाग टिहरी के तत्वाधान में एवं स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से विकास खंड भिलंगना(घनसाली) में ब्लॉक प्रमुख बसुमति घणाता की अध्यक्षता में दिव्यांग शिविर का आयोजन किया गया जिसमे 120 लोगों द्वारा प...
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चंपावत विधानसभा सीट से उप चुनाव लड़ेंगे। उनके चम्पावत सीट से चुनाव लड़ने की आज औपचारिक घोषणा हो गई है।
देहरादून
चंपावत विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक कैलाश चंद्र गहतोड़ी ने आज अपना इस्तीफा विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी को सौंप दिया है। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने विधायक कैलाश गहतोड़ी के इस्तीफे को स्वीकार भी कर लिया है। अब चम्पावत विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव होगा और यहां से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चुनाव लड़ेंगे। आपको बता दें कि एक दिन पहले विधायक कैलाश चंद्र गहतोड़ी ने उत्तराखंड बीजेपी प्रदेश नेतृत्व को अपने इस्तीफे की जानकारी दी थी और आज आधिकारिक तौर पर विधानसभा अध्यक्ष को अपना इस्तीफा सौंप दिया। विधानसभा अध्यक्ष के यमुना कॉलोनी स्थित शासकीय आवास पर विधायक कैलाश चंद्र गहतोड़ी के इस्तीफा सौंपने के वक्त बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, बीजेपी संगठन महामंत्री अजय कुमार, कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास, कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा, विधायक खजान दास, मेयर सुनील उनियाल भी मौजूद रहे। आपको बता दें कि विधानसभा चुनाव के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खटीमा विधानसभा सीट से अपना चुनाव हार गए थे। मुख्यमंत्री बनने के बाद उनको 6 महीने के अंदर विधानसभा में पहुंचना है ऐसे में उनके लिए एक सुरक्षित विधानसभा सीट की तलाश की जा रही थी। चम्पावत विधायक कैलाश चंद्र गहतोड़ी ने सबसे पहले मुख्यमंत्री धामी के लिए अपनी सीट छोड़ने का ऐलान किया था। हालांकि पार्टी के कुछ अन्य विधायकों के साथ एक निर्दलीय और कांग्रेस के एक विधायक ने भी सीएम धामी के लिए सीट छोड़ने की पेशकश की थी। चंपावत विधानसभा, खटीमा विधानसभा के बगल की सीट है और ऐसे में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के लिए यह सीट काफी मुफीद मानी जा रही है। पिछले दिनों दिल्ली जाकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भाजपा आलाकमान को यहां की परिस्थितियों से अवगत कराया था। विधायक कैलाश चंद्र गहतोड़ी दूसरी बार विधानसभा चुनाव जीतकर विधानसभा में पहुंचे हैं। पहली बार वह 2017 में विधायक बने थे। चंपावत विधानसभा सीट 3 बार बीजेपी के खाते में रही है और 2 बार इस सीट पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की है।
घनसाली:- समाज कल्याण विभाग टिहरी के तत्वाधान में एवं स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से विकास खंड भिलंगना(घनसाली) में ब्लॉक प्रमुख बसुमति घणाता की अध्यक्षता में दिव्यांग शिविर का आयोजन किया गया जिसमे 120 लोगों द्वारा प...