ताजा खबरें (Latest News)

देहरादून:- चकराता जौनसार बाबर पहले ही अपनी लोक कलाओं के लिए विश्व विख्यात है और देवी देवताओं में भी यहां के लोग अपनी पूरी आस्था रखते हैं और अपने त्योहारों को हर्षोल्लास पूर्वक मनाते हैं,इन दिनों जनजातीय ...




घनसाली, टिहरी:-
आज पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की आज 78वीं जयंती मनाई गई । इस मौके पर ब्लाक कांग्रेस कमेटी बालगंगा चमियाला के अध्यक्ष सूर्य प्रकाश रतूड़ी में एक बैठक का आयोजन भी किया गया, जिसमें भारत के क्रांति के जनक भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती पर कांग्रेसियों द्वारा अापस में मिठाइयां वितरित कर विचार विमर्श किया गया।
राजीव गांधी ने 1984 में अपनी मां और तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद कांग्रेस की कमान संभाली थी। अक्टूबर 1984 में पदभार ग्रहण करने के बाद वह 40 वर्ष की आयु में भारत के सबसे युवा प्रधान मंत्री बने।
उन्होंने 2 दिसंबर 1989 तक भारत के प्रधान मंत्री के रूप में कार्य किया। 20 अगस्त 1944 को जन्मे राजीव गांधी की 21 मई 1991 को तमिलनाडु के श्रीपेरंबदूर में एक चुनावी रैली के दौरान लिबरेशन टाइगर्स ऑफ तमिल ईलम (LTTE) के आत्मघाती हमलावर ने हत्या कर दी थी।
इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष ममता पंवार, व्यापार मंडल अध्यक्ष सूरत सिंह रावत, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष सूर्य प्रकाश रतूड़ी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य आनंद व्यास, प्यार सिंह बिष्ट, चंद्र भंडारी, डॉ मूर्ति राम रतूड़ी, खुशी राम गैरोला आदि लोग मौजूद रहे।
देहरादून:- चकराता जौनसार बाबर पहले ही अपनी लोक कलाओं के लिए विश्व विख्यात है और देवी देवताओं में भी यहां के लोग अपनी पूरी आस्था रखते हैं और अपने त्योहारों को हर्षोल्लास पूर्वक मनाते हैं,इन दिनों जनजातीय ...