Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

डॉ.मुरली मनोहर जोशी ने भारतमाता और हिमालय की रक्षा का किया आह्वान ।

06-01-2025 06:56 PM

नई दिल्ली ,प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी पर्वतीय लोकविकास समिति,हिम उत्तरायणी और माधवं केशवं गौ सेवा प्रतिष्ठान द्वारा पूर्व केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेता एवं मार्गदर्शक पद्मविभूषण डॉ. मुरली मनोहर जोशी जी का अमृत महोत्सव मनाया गया। 

अपने उद्बोधन में डॉ.जोशी ने कहा कि भारतमाता की जय के साथ नई पीढ़ी को समस्त देशवासियों को जीवन देने वाले पिता हिमालय की रक्षा का भी संकल्प लेना चाहिए। विकास की दृष्टि के साथ पर्यावरण की चिंता भी आवश्यक है। 

               डॉ.जोशी अमृतोत्सव अभिनंदन समिति के अध्यक्ष,आयोजन संस्थाओं के संरक्षक और भाजपा के शीर्ष नेता वीरेन्द्र दत्त सेमवाल ने उपस्थित आगंतुकों का स्वागत करते हुए कहा कि यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि वर्ष में देश के एक ऐसे विराट व्यक्तित्व को हम आम लोगों से आत्मीय संवाद करवाते हैं और नई पीढ़ी को ज्ञान,विज्ञान,संस्कृति,परंपरा,इतिहास,संस्कृत और योग आदि विद्याओं के ज्ञानी पुरुष से परिचित करवाते हैं।

              अमृतोत्सव समारोह की अध्यक्षता करते हुए राज्यसभा सांसद और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ.लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने कहा कि डॉक्टर साहब जीवन व्यवहार के प्रत्येक क्षेत्र में कार्यरत व्यक्ति के लिए प्रेरणा के माध्यम हैं। इस अवसर पर मध्य प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री श्री प्रहलाद पटेल,पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद साध्वी निरंजन ज्योति, NCERT के पूर्व निदेशक प्रो. जगमोहन सिंह राजपूत,श्री लाल बहादुर शास्त्री केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के डीन प्रो.देवी प्रसाद त्रिपाठी,चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ के डीन और हिंदी के शीर्ष साहित्यकार प्रो.नवीन चंद्र लोहनी,भारतीय ब्रिटेन की प्रवासी लेखिका श्रीमती जय वर्मा,आयुर्वेद और संस्कृत के वैश्विक प्रचारक डॉ.स्वामीनाथ मिश्र,पूर्व सांसद और झारखंड भाजपा के वरिष्ठ प्रो.यदुनाथ पांडेय,दिल्ली विश्वविद्यालय के हिन्दू अध्ययन केन्द्र की सहायक निदेशक प्रो.प्रेरणा मल्होत्रा,मोतीनाथ संस्कृत महाविद्यालय के प्राध्यापक आचार्य रमेश चंद्र भट्ट,उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री श्री सुनील भराला,प्रयागराज के पूर्व विधायक त्रिवेणी पांडेय,शैलेन्द्र ठाकुर और रजत कुमार ने डॉ.जोशी जी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट कार्य करने वाले जिन व्यक्तियों को पद्मविभूषण डॉ. मुरली मनोहर जोशी विशिष्ट सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया उनमें प्रो. के जी सुरेश,सुरेश गोयल,राजेंद्र काचरू,विजय भट्ट और सरदार गुरमीत सिंह चंडोक आदि प्रमुख हैं। समारोह के प्रारंभ में आचार्य मोहन भट्ट,आचार्य महावीर नैनवाल और आचार्य रमेश भट्ट ने वैदिक मंगलाचरण प्रस्तुत किया।

          कार्यक्रम का संयोजन और संचालन करते हुए अभिनंदन समिति के महासचिव प्रो.सूर्य प्रकाश सेमवाल ने कहा कि नई पीढ़ी को जान,विज्ञान,शिक्षा,संस्कृति,अर्थ जगत और राष्ट्रवाद के संवाहक डॉ. जोशी जी के विराट व्यक्तित्व और श्रेष्ठ कृतित्व के लिए शीघ्र उन पर केंद्रित विशेषांक का लोकार्पण और अभिनंदन ग्रन्थ का प्रकाशन किया जाएगा।


ताजा खबरें (Latest News)

प्रयागराज महाकुंभ के लिए टिहरी बांध की झील से गंगा में छोड़ा जाएगा अतिरिक्त पानी।
प्रयागराज महाकुंभ के लिए टिहरी बांध की झील से गंगा में छोड़ा जाएगा अतिरिक्त पानी। 08-01-2025 11:32 AM

टिहरी:- प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान गंगा में पानी की कमी नहीं होगी इसके लिए उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग के अनुरोध पर 14 जनवरी के बाद टिहरी बांध की झील से गंगा में अतिरिक्त पानी छोड़ा जाएगा। इसके लिए टीए...