ताजा खबरें (Latest News)
घनसाली- भिलंगना ब्लॉक के बूढ़ाकेदार क्षेत्र में मंगशीर बग्वाल को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है।मुख्य दीपावली के ठीक एक माह बाद 30 नवंबर को टिहरी जिले के थाती कठूड़ के लोग मंगशीर की दीपवाली (बग्वाल) मनाएंगे। दीपाव...
घनसाली, टिहरी
टिहरी जनपद से सबसे अधिक मतों से विजई हुए घनसाली से बीजेपी विधायक शक्ति लाल शाह ने देश प्रदेश के तमाम दिग्गजों से मुलाकात कर धन्यवाद किया। बुधवार को देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और पूर्व केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक से भेंट की और उनका धन्यवाद किया। इस बार विधानसभा चुनाव में पहले कोविड नियमों के कारण राजनाथ सिंह के सिवा कोई भी दिग्गज नेता चुनाव प्रचार में नहीं पहुंच पाया । जबकि चुनाव से पहले त्रिकोणीय मुकाबले में फांसी घनसाली विधानसभा सीट पर जैसे ही रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने घनसाली में बीजेपी के पक्ष में जनसभा को संबोधित किया उसी दिन से विश्लेषकों ने अपने समीकरण बदल दिए थे, जबकि जनता ने भी फिर बीजेपी के साथ जाने का मन बना लिया था । राजनाथ सिंह की रैली में जुटी विशाल जनसमूह ने शक्ति लाल शाह की जीत को सुनिश्चित कर लिया था। जिस कारण घनसाली विधानसभा से बीजेपी विधायक शक्ति लाल शाह ने सर्वप्रथम रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात करना सबसे जरूरी समझा, क्योंकि इस जीत में उनकी जनसभा का भी अहम योगदान है।
वहीं लोगो ने इस मुलाकात को दूसरे नजरिए से देखा और घनसाली को मंत्रिमंडल में शामिल होने की संभावना से जोड़ दिया। जबकि जैसे ही चुनाव परिणाम आये उसी दिन से घनसाली बीजेपी के कार्यकर्ता और आम नागरिक भी तमाम सोशल मीडिया के माध्यम से घनसाली विधायक शक्ति लाल शाह को मंत्रिमंडल में शामिल करने की मांग कर रहे हैं। क्योंकि पूरे जनपद में शक्ति लाल शाह ही सबसे अधिक मतों से जीतने वाले विधायक हैं । वहीं इस दौरान उनके साथ घनसाली के कही पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
घनसाली- भिलंगना ब्लॉक के बूढ़ाकेदार क्षेत्र में मंगशीर बग्वाल को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है।मुख्य दीपावली के ठीक एक माह बाद 30 नवंबर को टिहरी जिले के थाती कठूड़ के लोग मंगशीर की दीपवाली (बग्वाल) मनाएंगे। दीपाव...