ताजा खबरें (Latest News)

देहरादून:- चकराता जौनसार बाबर पहले ही अपनी लोक कलाओं के लिए विश्व विख्यात है और देवी देवताओं में भी यहां के लोग अपनी पूरी आस्था रखते हैं और अपने त्योहारों को हर्षोल्लास पूर्वक मनाते हैं,इन दिनों जनजातीय ...




घनसाली, टिहरी:-
चुनावी राजनीति में जहां सभी राजनीतिक पार्टियां और प्रत्याशी जनता को लुभाने के लिए तरह तरह के वादे करते हैं, वहीं कुछ लोग जीतने के बाद इन वादों को कुछ हद तक पूरा भी कर लेते हैं। जबकि कुछ लोग वादों ही वादों में पांच साल गुजार देते हैं। बात घनसाली की करें तो यहां से दूसरी बार बीजेपी के चुनाव चिन्ह पर रिकार्ड मतों से विधायक बने शक्ति लाल शाह को अपना एक और चुनावी वादा पूरा करने सफल में सफलता मिली हैं।
विधायक शक्ति लाल शाह के तमाम चुनावी वादों में राजकीय आदर्श उच्च प्राथमिक विद्यालय धमातोली का उच्चीकरण भी एक मुख्य वादों में शामिल था। आपको बता दें इस विद्यालय के उच्चीकरण होने से जहां आस पास के छात्रों को पठन-पाठन के लिए जहां दूर जाने से निजात मिली है, वहीं क्षेत्र में धमातोली का उच्चीकरण होने से धमातोली, हडियांणा तल्ला, मल्ला, सुखताल, चांजी, भौंण आदि आसपास क्षेत्र के 500 से अधिक छात्र छात्राओं को इसका लाभ मिलेगा जबकि बच्चों को दूर दराज जाने से भी निजात मिलेगा ।
वहीं विधायक शक्ति लाल शाह ने कहा कि घनसाली विधानसभा के हर वर्ग और हर क्षेत्र का विकास हो यही मेरी पहली प्राथमिकता है। विधायक श्री शाह ने कहा कि हमारी पार्टी ने केंद्र से लेकर राज्य तक जो वादे भी जनता से किए हैं हम उनको पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। घनसाली विधानसभा में भी हमारी पार्टी ने जो वादे किए हम वादों के अतिरिक्त अन्य जनहित कार्यों को प्राथमिकता से करेंगे और क्षेत्र के चौमुखी विकास के लिए हर संभव कोशिश करेंगे। विधायक शक्ति लाल शाह ने कहा कि पिछले कार्यकाल में हमने सीमांत विधानसभा क्षेत्र के दूरस्थ गांवों में सड़क पहुंचाने का काम किया है, और अब छोटी छोटी सड़कों, शिक्षा और स्वास्थ्य पर विशेष फोकस रखेंगे। वहीं पर्यटन और रोजगार के क्षेत्र में भी पर्यटन स्थलों को चिन्हिकरण करके शासन को भेजा रखा है। जल्द ही क्षेत्र के लोगों को पर्यटन के क्षेत्र में भी विकास देखने को मिलेगा और पर्यटन से हजारों लोगों को रोजगार भी मिलेगा।
देहरादून:- चकराता जौनसार बाबर पहले ही अपनी लोक कलाओं के लिए विश्व विख्यात है और देवी देवताओं में भी यहां के लोग अपनी पूरी आस्था रखते हैं और अपने त्योहारों को हर्षोल्लास पूर्वक मनाते हैं,इन दिनों जनजातीय ...