ताजा खबरें (Latest News)
घनसाली- भिलंगना ब्लॉक के बूढ़ाकेदार क्षेत्र में मंगशीर बग्वाल को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है।मुख्य दीपावली के ठीक एक माह बाद 30 नवंबर को टिहरी जिले के थाती कठूड़ के लोग मंगशीर की दीपवाली (बग्वाल) मनाएंगे। दीपाव...
प्रतापनगर, टिहरी:-
आजादी की 75वी वर्षगाँठ के अवसर आजादी के अमृतमहोत्सव के तहत स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मुहिम हर घर तिरंगा के तहत शनिवार को भाजपा प्रतापनगर प्रथम मण्डल की बैठक उपली रमोली पट्टी के कंडियाल गॉव में हुई।जिसमें मुख्य वक्ता हर घर तिरंगा अभियान के प्रतापनगर विधानसभा समन्वयक व जिला उपाध्यक्ष जयेन्द्र सेमवाल उपस्थित रहे। बैठक में सर्वप्रथम भारतमाता व देश के महान विभूतियों के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण किया गया। मुख्य वक्ता जिला उपाध्यक्ष जयेन्द्र सेमवाल ने कहा कि ये हमारा सौभाग्य है कि हमे हर घर तिरंगा अभियान का हिस्सा बनने का अवसर मिल रहा है, देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने तिरंगे के सम्मान को बढ़ाया है, विश्वभर में भारत व तिरंगे की धाख बढ़ाई है, श्री सेमवाल ने कहा कि ये हर देशवासी के लिए गौरव का क्षण है कि हम आजादी के अमृतमहोत्सव को मना रहे हैं, हमे देश के महान स्वाधीनता संग्राम सेनानियों को नमन करने का सौभाग्य मिल रहा है,साथ ही कहा कि हर घर तिरंगा अभियान में हर व्यक्ति को बढ़चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए।बैठक की अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष संजय पैन्यूली व संचालन मण्डल उपाध्यक्ष राजवीर कंडियाल ने किया। बैठक के समापन में पूर्व केंद्रीय मंत्री दिवंगत सुषमा स्वराज की पुण्यतिथि पर उन्हें याद किया गया व कंगसाली हादसे में शिकार हुए स्कूली बच्चों को याद किया व 2 मिनट का मौन रखकर श्रीमती सुषमा स्वराज व स्कूली बच्चों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
प्रतापनगर प्रथम मण्डल की बैठक में मण्डल महामंत्री चंद्रशेखर पैन्यूली, उपाध्यक्ष व जिला पंचायत प्रतिनिधि मुरारी रांगड़,भाजयुमो मण्डल अध्य्क्ष राकेश राणा, अनु मोर्चा मण्डल अध्य्क्ष विनोद लाल, प्रधान संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष लोकपाल कंडियाल, कंडियाल गॉव प्रधान प्रतिनिधि सुंदरलाल , श्विजय राणा, महिपाल सिंह, बलवीर सिंह ज, बृजेश चौहान, मूर्ति सिंह आदि भाजपा कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।
घनसाली- भिलंगना ब्लॉक के बूढ़ाकेदार क्षेत्र में मंगशीर बग्वाल को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है।मुख्य दीपावली के ठीक एक माह बाद 30 नवंबर को टिहरी जिले के थाती कठूड़ के लोग मंगशीर की दीपवाली (बग्वाल) मनाएंगे। दीपाव...