ताजा खबरें (Latest News)
घनसाली- भिलंगना ब्लॉक के बूढ़ाकेदार क्षेत्र में मंगशीर बग्वाल को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है।मुख्य दीपावली के ठीक एक माह बाद 30 नवंबर को टिहरी जिले के थाती कठूड़ के लोग मंगशीर की दीपवाली (बग्वाल) मनाएंगे। दीपाव...
घनसाली, टिहरी:
विधानसभा चुनाव में हार के बाद राजनीतिक उठा-पटक के बीच राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी ने उत्तराखंड में अपनी युवा टीम को मजबूत करने के लिए कई नये चेहरों को मौका दिया है। वहीं टिहरी जनपद के घनसाली विधानसभा में विधानसभा चुनाव से खाली चल रहे युवा कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष के पद मंगलवार को प्रदेश अध्यक्ष सुमिन्तर सिंह भुल्लर ने राम लखन रावत के नाम की घोषणा कर दी है।
आपको बता दें लखन रावत विगत कई वर्षों से एनएसयूआई के कार्यकर्ता के तौर पर घनसाली विधायक में संघर्षरत रहे हैं। कांग्रेस कार्यकर्ताओं की माने तो सीधे स्वाभाव के लखन पर पार्टी ने भरोसा जता कर घनसाली में युवा कांग्रेस को मजबूत करने का सही निर्णय लिया है। वहीं लखन रावत ने अध्यक्ष बनने पर प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेश नेतृत्व का धन्यवाद करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ने जिस विश्वास से मुझे जिम्मेदारी दी इस जिम्मेदारी के साथ खरा उतरने की कोशिश करूंगा और जिस तरह एनएसयूआई में छात्र हितों के लिए संघर्ष किया है, युवा कांग्रेस को मजबूत करने से बीजेपी की तानाशाही से त्रस्त जनता के लिए भी संघर्ष करके और घनसाली विधानसभा में कांग्रेस पार्टी को मजबूत करेंगे।
घनसाली- भिलंगना ब्लॉक के बूढ़ाकेदार क्षेत्र में मंगशीर बग्वाल को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है।मुख्य दीपावली के ठीक एक माह बाद 30 नवंबर को टिहरी जिले के थाती कठूड़ के लोग मंगशीर की दीपवाली (बग्वाल) मनाएंगे। दीपाव...