Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

Loksabha election: गढ़वाल सीट पर दो दिग्गजों के बीच जोरदार मुकाबला, बीजेपी प्रत्याशी अनिल बलूनी ने टिहरी जनपद में किया भ्रमण।

23-03-2024 10:17 PM

देवप्रयाग 

आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर देश भर में प्रचार प्रसार जोर पर है वहीं उत्तराखंड के गढ़वाल लोकसभा सीट से बीजेपी के अनिल बलूनी और कांग्रेस के गणेश गोदियाल के बीच जोरदार मुकाबला देखने को मिल रहा है जबकि दोनों प्रत्याशीयों ने क्षेत्रों में अपना प्रचार प्रसार भी काफी तेज कर दिया है। वहीं शुक्रवार को बीजेपी प्रत्याशी अनिल बलूनी ने गढ़वाल लोकसभा सीट के टिहरी जनपद स्थित देवप्रयाग विधानसभा के कीर्ति नगर में भव्य स्वागत, रोड शो और जनसंपर्क के माध्यम से जनता जनार्दन का असीम स्नेह और आशीष प्राप्त किया।

देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी के साथ युवाओं और महिलाओं के उत्साहपूर्ण समूहों ने थापली, मियांवाला, नैथाणा, रानीहाट और जाखनी में भी भारी संख्या में जन आशीर्वाद और समर्थन मिला।


वहीं बीजेपी प्रत्याशी अनिल बलूनी ने कहा कि यह "विकसित भारत" के प्रति जनता का संवेदनशील सपना है, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आवश्यक पूर्ण होगा।

इस अवसर पर उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत, जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण, विधायक विनोद कंडारी, विधानसभा प्रभारी चंद्र किशोर मैठाणी, टिहरी जिला अध्यक्ष राजेश नौटियाल, लोकसभा सहसंयोजक हेमंत द्विवेदी, जिला मंत्री नरेंद्र कुंवर, रघुवीर सजवाण, मीना जाखी, आशा पैन्यूली , अनु मोर्चा जिला मंत्री सविता शाह सहित मंडल अध्यक्ष, मंडल महामंत्री आदि तमाम लोग मौजूद रहे। 


ताजा खबरें (Latest News)

New tehri: राहुल गांधी को लोकसभा का नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने पर कांग्रेसियों ने केक काटकर किया मिष्ठान वितरण।
New tehri: राहुल गांधी को लोकसभा का नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने पर कांग्रेसियों ने केक काटकर किया मिष्ठान वितरण। 28-06-2024 05:19 AM

नई टिहरी - अखिल भारतीय कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अमेठी के सांसद राहुल गांधी जी को लोक सभा में नेता प्रतिपक्ष नियुक्त होने पर कांग्रेस जनों में खुशी की लहर है।जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष राकेश राण...