ताजा खबरें (Latest News)
घनसाली- भिलंगना ब्लॉक के बूढ़ाकेदार क्षेत्र में मंगशीर बग्वाल को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है।मुख्य दीपावली के ठीक एक माह बाद 30 नवंबर को टिहरी जिले के थाती कठूड़ के लोग मंगशीर की दीपवाली (बग्वाल) मनाएंगे। दीपाव...
हरिद्वार:-
त्रिवेंद्र सरकार में प्रदेश के दूसरे सबसे कद्दावर नेता कहें जाने वाले मदन कौशिक के सितारे पिछले लंबे समय से गर्दिश में चल रहे हैं,राजनेतिक गलियारों में चर्चा है कि कैबिनेट मंत्री से पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और फिर केवल नगर विधायक तक आकर टिकने वाले मदन कौशिक का राजनीतिक किला अब ढहने की ओर है,हाल ही में उनके कई नजदीकियों की गुंडागर्दी भी बड़ी सुर्खियों में हैं।
प्रदेश निर्माण से अब तक लगातार पांचवीं बार विधान सभा तक की यात्रा करने वाले मदन कौशिक अब अपनी ही पार्टी के कुछ शीर्ष नेताओं के रडार पर है, उन्ही की पार्टी के कुछ नेता उन पर गंभीर आरोप भी लगा चुके हैं कयास ये लगाए जा रहे है कि मदन कौशिक अब भविष्य में विधायक का चुनाव भी नहीं लड़ेंगे।
इन्ही चर्चाओं के बीच से लक्सर के पूर्व विधायक संजय गुप्ता को शायद हरिद्वार की नगर विधान सभा सीट पर अपने लिए संभावनाएं नजर आ रही है।
यही कारण है कि उन्होंने पिछले कुछ समय से हरिद्वार विधान सभा क्षेत्र में अपनी सक्रियता को बढ़ा दिया है, केवल यही नहीं बल्कि वो अपने लिए यहां मजबूत राजनीतिक जमीन भी तैयार करने में जुटे हैं, इन दिनों संजय गुप्ता लक्सर में बहुत कम और हरिद्वार शहर में अधिक दिखाई पड़ते हैं। शनिवार को संजय गुप्ता ने हरिद्वार के दिव्य प्रेम सेवा मिशन आश्रम पहुकर अपना जन्मदिवस गरीब परिवार के बच्चों के साथ मनाया ,इस दौरान जब उनसे हरिद्वार में सक्रियता की वजह पूछी गई तो वो कोई स्पष्ट जवाब नही दे पाए, जब उनसे पूछा गया कि क्या भविष्य में वो हरिद्वार नगर सीट से चुनाव लडेंगे तो उन्होंने संगठन के निर्णय की बात कहते हुए, इशारे से बता दिया कि वो हरिद्वार में अपनी सक्रियता क्यों बढ़ा रहे हैं।
आपको बता दें पिछले दिनो संपन्न हुए विधान सभा चुनाव के दौरान संजय गुप्ता ने मदन पर पार्टी का गद्दार होने के साथ साथ अपनी हार का बड़ा कारण भी बताया था,उनके इस बयान ने राजनेतिक गलियारों में सरगर्मी बढ़ा दी थी, और मदन कौशिक को उनकी ही पार्टी के शीर्ष नेताओं ने कटघरे में खड़ा कर दिया था। हाल ही में जब मदन कौशिक को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाया गया तो स्वामी यतिश्वरानंद और उनके समर्थकों में खुशी की लहर फूट पड़ी क्योंकि अंदर खाने स्वामी यतिश्वरानंद भी अपनी हार का बड़ा कारण मदन कौशिक को ही मानते हैं,स्वामी यतिश्वरानंद और संजय गुप्ता को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का मजबूत पिलर माना जाता है।
हो सकता है कि पार्टी हाई कमान की ओर से संजय गुप्ता को कोई अंदरूनी आश्वासन दिया गया हो जिसके चलते वो अब नगर विधायक बनने का सपना देख रहे हैं,प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव 2027में है यानी संजय गुप्ता यदि यहां से विधायक बनने का ख्वाब देख रहे हैं तो उनके पास तैयारी के लिए पर्याप्त समय हैं,लेकिन अब ये देखना भी दिलचस्प होगा कि मदन कौशिक और उनके सैकड़ों समर्थकों का झुंड अब किस तरह से संजय गुप्ता के इस सपने को सपना ही रखने का काम करेगा।
वहीं संजय गुप्ता से से जब हमारे संवाददाता ने बात की तो उन्होंने कहा कि मुझे तो पार्टी कुछ भी जिम्मेदारी दे दे बस सेवा करनी है जनता की सेवा।
घनसाली- भिलंगना ब्लॉक के बूढ़ाकेदार क्षेत्र में मंगशीर बग्वाल को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है।मुख्य दीपावली के ठीक एक माह बाद 30 नवंबर को टिहरी जिले के थाती कठूड़ के लोग मंगशीर की दीपवाली (बग्वाल) मनाएंगे। दीपाव...