ताजा खबरें (Latest News)
ऋषिकेश के नटराज चौक पर भीषण सड़क हादसा हो गया एक बेकाबू ट्रक ने पांच वाहनों को टक्कर मार दी इस हादसे में यूकेडी नेता त्रिवेन्द्र सिंह पंवार का निधन हो गया हादसे के बाद सड़क पर जाम लग गई मौके पर पुलिस पहुंची है,नटर...
काशीपुर:
भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कुंदन लटवाल आज काशीपुर पहुंचे जहां उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया। इस दौरान उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा आगामी कार्यक्रमों की जानकारी दी। काशीपुर में रामनगर रोड स्थित काशीपुर मीडिया सेंटर आयोजित प्रेस वार्ता में भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कुंदन सिंह लटवाल ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि भारतीय जनता युवा मोर्चा भारतीय जनता पार्टी में रीढ़ के रूप में काम करता है। आगामी विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत भारतीय जनता युवा मोर्चा के द्वारा आगामी महीनों के अंतर्गत अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना है जिसके तहत बीते रोज रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। आगामी कार्यक्रमों के बाबत उन्होंने कहा कि इस दौरान नए मतदाताओं को जोड़ने का काम भी भारतीय जनता युवा मोर्चा के द्वारा किया जाएगा, वहीं साथ ही आगामी 15 नवंबर से 30 नवंबर के बीच में सभी नव मतदाताओं को सम्मानित करने का काम भी भारतीय जनता युवा मोर्चा के द्वारा किया जाएगा। आने वाले समय में प्रदेश के सभी 70 विधानसभाओं में मोर्चा के द्वारा 500 से 700 युवा मतदाताओं को सदस्यता का कार्यक्रम चलाने वाले हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता युवा मोर्चा के आगामी कार्यक्रम प्रदेश में सरकार बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले हैं। भारतीय जनता युवा मोर्चा के द्वारा टिकट की दावेदारी के बाबत पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री युवा मुख्यमंत्री हैं और युवा मुख्यमंत्री होने के नाते हम सभी ने एक नारा दिया है "अब की बार, युवा सरकार, युवा सरकार 60 के पार" इसी नारे के तहत हम अपने राष्ट्रीय और शीर्ष नेतृत्व से एक दर्जन युवाओं और पदाधिकारियों को टिकट दिए जाने के लिए निवेदन करेंगे। उन्होंने विश्वास जताया कि शीर्ष नेतृत्व जिसने प्रदेश के युवा मुख्यमंत्री दिया है हमारे निवेदन को स्वीकार करेंगा। प्रदेश में बीते दिनों आई दैवीय आपदा के दौरान प्रदेश में हुए नुकसान के बाद महज ₹4035 के चेक दिए जाने और पीड़ितों के द्वारा उसे वापस किए जाने के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर वह मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से वार्ता करेंगे और आपदा के दौरान लोगों के हुए नुकसान के अनुसार ही उनका मुआवजा तय किया जाए। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पर हमला बोलते हुए कुंदन लटवाल ने उन्हें ड्रामेबाज की संज्ञा देते हुए कहा कि हरीश रावत को प्रदेश में ड्रामा करने से फुर्सत नहीं है पहले तो वह यह कहते हैं कि मुझे मुख्यमंत्री नहीं बनना है और वह दलित चेहरे को मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं, वह कुछ दिन बाद में वह केदारनाथ जाकर वहां कहते हैं कि उन्होंने खुद को मुख्यमंत्री बनाए जाने के लिए बाबा केदार से प्रार्थना की है। उन्होंने कहा कि कुल मिलाकर प्रदेश की जनता ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को पूरी तरह से नकार दिया है।
ऋषिकेश के नटराज चौक पर भीषण सड़क हादसा हो गया एक बेकाबू ट्रक ने पांच वाहनों को टक्कर मार दी इस हादसे में यूकेडी नेता त्रिवेन्द्र सिंह पंवार का निधन हो गया हादसे के बाद सड़क पर जाम लग गई मौके पर पुलिस पहुंची है,नटर...