Ghansali, Tehri: टिहरी लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी माला राज्यलक्ष्मी शाह ने घनसाली विधानसभा पहुंचकर किया रोड़ शो और जनता से मुलाकात।
20-03-2024 08:18 PM
घनसाली, टिहरी गढ़वाल:-
पंकज भट्ट - लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों पर सभी पार्टियां जुट गई हैं सभी प्रत्याशी जगह-जगह रोड़ शो और जनता से मिलकर वोट मांग रहे हैं, वहीं बुधवार को टिहरी लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी माला राज्यलक्ष्मी शाह भी आज सीमांत विधान सभा घनसाली पहुंचकर रोड़ शो के साथ-साथ जनता से मिली और दोबारा से केंद्र में भाजपा सरकार के लिए वोट मांगे रानी ने कहा कि केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ पूरे देश को मिल रहा है गांव-गांव तक सड़कें पहुंच चुकी है सीमांत गांवों में कनेक्टिविटी की व्यवस्था हो चुकी है देश लगातार विकास की ओर बढ़ रहा है।
बताते चले कि माला राज्यलक्ष्मी शाह टिहरी लोक सभा सीट से तीन बार सांसद रही है कभी कांग्रेस का गढ़ माने जाने वाली टिहरी लोकसभा सीट पर 2012 से भाजपा का ही कब्जा है 2012 से अब तक कांग्रेस टिहरी सीट पर जीत हासिल नहीं कर पाई है 2012 से टिहरी लोकसभा सीट पर राज घराने की माला राज्यलक्ष्मी शाह ने तीन बार जीत हासिल की है माला राज्यलक्ष्मी शाह ने घनसाली विधानसभा में तीन जगहों पर रोड सो और जनता मिलन का कार्यक्रम किया। इस दौरान ज़िला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण, विधायक शक्ति लाल शाह, ब्लॉक प्रमुख बसुमती घणाता सहित सभी मंडलों के मंडल अध्यक्ष और तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।