ताजा खबरें (Latest News)

देहरादून:- चकराता जौनसार बाबर पहले ही अपनी लोक कलाओं के लिए विश्व विख्यात है और देवी देवताओं में भी यहां के लोग अपनी पूरी आस्था रखते हैं और अपने त्योहारों को हर्षोल्लास पूर्वक मनाते हैं,इन दिनों जनजातीय ...




चंपावत
आगामी 31 मई के होने वाले चंपावत उप चुनाव में बीजेपी कांग्रेस ने अपना प्रचार प्रसार तेज कर लिया है जबकि देश प्रदेश के तमाम राजनीतिक दिग्गज अपने प्रत्याशी के प्रचार प्रसार में चंपावत पहुंच गए हैं। वहीं विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी बीजेपी के भी बड़े बड़े दिग्गजों ने चंपावत में डेरा डालना शुरू कर दिया है और बीजेपी उम्मीदवार पुष्कर सिंह धामी के पक्ष में जोर-शोर से प्रचार प्रसार तेज कर लिया है। वहीं सोमवार से टिहरी भाजपा के भी कई दिग्गज चंपावत पहुंच चुके हैं । टिहरी जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण, देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी भाजयुमो अध्यक्ष परमवीर पंवार, जिला पंचायत सदस्य रघुवीर सजवाण, डॉ नरेन्द्र डंगवाल, ओमप्रकाश भुजवान आदि कई दिग्गजों ने चंपावत में बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार प्रसार किया और लोगों से पुष्कर सिंह धामी के पक्ष में मतदान करने की अपील की।
वहीं चंपावत के नरियाल गांव में एक सभा को संबोधित करते हुए बीजेपी प्रत्याशी (मुख्यमंत्री) पुष्कर सिंह धामी ने भाजयुमो जिला अध्यक्ष परमवीर पंवार और डॉ नरेन्द्र डंगवाल का चंपावत में प्रचार प्रसार करने के लिए धन्यवाद भी किया।
देहरादून:- चकराता जौनसार बाबर पहले ही अपनी लोक कलाओं के लिए विश्व विख्यात है और देवी देवताओं में भी यहां के लोग अपनी पूरी आस्था रखते हैं और अपने त्योहारों को हर्षोल्लास पूर्वक मनाते हैं,इन दिनों जनजातीय ...