ताजा खबरें (Latest News)

घनसाली :- प्रख्यात जनकवि, समाजसेवी, सर्वोदय नेता, राज्य आंदोलनकारी स्व० घनश्याम रतूड़ी "सैलानी" की 91वीं जयन्ती के अवसर पर "इन्द्रमणि बडोनी कला एवं साहित्य मंच घनसाली" के तत्वावधान में भव्य व दिव्य ढंग से नगर पंचाय...

चमियाला
पंकज भट्ट - टिहरी जनपद के नगर पंचायत चमियाला में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद जोशी व जसवीर सिंह नेगी की अध्यक्षता में घनसाली विधानसभा के कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चाएं की गई वहीं विधानसभा घनसाली से कांग्रेस प्रत्याशी को अधिक से अधिक वोट दिलाने की बात रखी गई । वहीं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद जोशी व जसवीर नेगी ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में हर कार्यकर्ता को जी तोड़ मेहनत करनी होगी, तभी जाकर घनसाली विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी को अधिक वोट मिल पाएंगे।
इस दौरान पूर्व विधायक बलबीर सिंह नेगी, प्रमुख विजय गुनसोला, प्रदेश महामंत्री प्यार सिंह बिष्ट, नगर पंचायत अध्यक्ष ममता पंवार, आनंद प्रसाद व्यास, सूरत सिंह रावत, अब्बल सिंह रावत, डॉ प्रकाश चंद्र, विनोद लाल शाह, शुरवीर लाल, दिनेश पैन्यूली, केदार मिश्रवाण, वीर सिंह पंवार, विशेश्वर प्रसाद जोशी, बचन सिंह बिष्ट, कुंवर सिंह रावत, वीर सिंह, लाखीराम तिवाड़ी, कीर्ति सजवाण, भरत सिंह पंवार, गीता राम नौटियाल, पारेश्वर बडोनी, भरत सिंह पंवार, विजय राणा, चंद्रवीर नगवाण, कैलाशी देवी, अनीता , बालकृष्ण नौटियाल, विजयपाल बिष्ट, देवेंद्र दत्त जोशी, वेलम सिंह गुसाईं, दर्शन सिंह रावत, राम सिंह रावत, कुशला नंद गैरोला, साहब सिंह रावत, पूर्ण सिंह रावत, भगवान सिंह रावत, मनोद प्रसाद, अरविंद राणा, शीशम सिंह आदि मौजूद रहे।
घनसाली :- प्रख्यात जनकवि, समाजसेवी, सर्वोदय नेता, राज्य आंदोलनकारी स्व० घनश्याम रतूड़ी "सैलानी" की 91वीं जयन्ती के अवसर पर "इन्द्रमणि बडोनी कला एवं साहित्य मंच घनसाली" के तत्वावधान में भव्य व दिव्य ढंग से नगर पंचाय...