Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

Tehri Garhwal: अबकी बार बीजेपी चार सौ पार, टिहरी लोकसभा सीट से वीरेन्द्र दत्त सेमवाल ने ठोकी ताल ।

20-02-2024 07:41 PM

घनसाली:- 

   पंकज भट्ट: इस वर्ष होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी कार्यकर्ता चार सौ पार के लक्ष्य को जनता के बीच पहुंच रहे हैं। वहीं घनसाली पहुंचने पर प्रेस वार्ता करते हुए सुप्रसिद्ध उद्योगपति और वरिष्ठ भाजपा नेता वीरेंद्र दत्त सेमवाल ने आगामी लोकसभा चुनाव टिहरी लोकसभा क्षेत्र से अपनी दावेदारी पेश करते हुए क्षेत्र के विकास के लिए अपनी प्राथमिकताएं बताई। घनसाली बाजार के एक होटल में प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि बे लगातार दो माह से विभिन्न जनपदों का भ्रमण कर जनता से सीधे संवाद स्थापित कर रहे है।पूर्व में केंद्रीय परिवहन मंत्री वी सी खंडूड़ी के सलाहकार के रूप में उन्होंने टिहरी लोकसभा क्षेत्र में सड़कों की स्वीकृति दिलाई। इसके साथ ही उत्तराखंड आंदोलन के दौरान सक्रिय रूप से कार्य किया। उन्होंने अपनी प्राथमिकताएं गिनाते हुए कहा कि चारधाम यात्रा मार्ग से बूढ़ा केदार नाथ धाम को जोड़ने के लिए उत्तरकाशी, बेलक- त्रियुगीनारायण मोटर मार्ग को स्वीकृति दिलाने के लिए लगातार केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री से मांग की जा रही है। इसके साथ ही प्रतापनगर की तर्ज पर भिलंगना को भी ओ बी सी क्षेत्र घोषित कराने की भी पैरवी की जाएगी। उत्तराखंड में सख्त भू -कानून व मूलनिवास वयवस्था को लागू करने की भी उन्होंने पैरवी की।भाजपा नेता ने कहा कि पहाड़ के दूरस्थ क्षेत्रो में हथकरघा उद्योग स्थापित कर युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे। वर्तमान में मेरठ में टैक्सटाइल उद्योग के माद्यम से पहाड़ के कई युवाओं को रोजगार मुहैया करवा रहे है।इस अवसर पर भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवम सशक्तिकरण मंत्रालय के मीडिया सलाहकार सूर्य प्रकाश सेमवाल ने भाजपा के अबकी बार चार सौ पार के नारे को लेकर कहा कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में जम्मू-कश्मीर से धारा 370 समाप्त करने के साथ ही भव्य राम मंदिर का निर्माण किया गया।इसके साथ ही महिलाओ, किसानों व युवाओं के लिए कई योजनाओं का संचालन किया गया।इसके साथ ही भारत को विश्व मे मान- सम्मान दिलाने का कार्य किया ।जिसके आधार पर देश की जनता भाजपा को प्रचंड बहुमत से तीसरी बार केंद्र की सत्ता में देखना चाहती है। उन्होंने कहा कि अबकी बार देश मे ऐतिहासिक फैसले लेकर भारत को विश्वगुरु बनाने की दिशा में प्रधान मंत्री मोदी के नेतृत्व में कार्य किया जाएगा। इस अवसर पर इंद्रमणि बडोनी कला एवं साहित्य मंच के अध्यक्ष व वरिष्ठ अधिवक्ता लोकेंद्र दत्त जोशी, युवा नेता विनोद लाल शाह आदि तमाम लोग मौजूद रहे। 


ताजा खबरें (Latest News)

Tehri: मंगशीर बग्वाल की तैयारियों में जुटे ग्रामीण, सज गया बाबा का दरबार क्षेत्र में तीन दिनों तक मनेगा बलिराज।
Tehri: मंगशीर बग्वाल की तैयारियों में जुटे ग्रामीण, सज गया बाबा का दरबार क्षेत्र में तीन दिनों तक मनेगा बलिराज। 23-11-2024 08:26 AM

घनसाली- भिलंगना ब्लॉक के बूढ़ाकेदार क्षेत्र में मंगशीर बग्वाल को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है।मुख्य दीपावली के ठीक एक माह बाद 30 नवंबर को टिहरी जिले के थाती कठूड़ के लोग मंगशीर की दीपवाली (बग्वाल) मनाएंगे। दीपाव...