Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

इंसानियत की मदद करनी है राजनीति नहीं : उमेश कुमार

02-11-2022 08:04 PM

लक्सर विधानसभा के बसेड़ी गांव में पहुंचे खानपुर विधायक उमेश कुमार का ग्रामीणों ने फूल मालाएं पहनाकर भव्य स्वागत किया इस दौरान खानपुर विधायक उमेश कुमार ने कहा कि उन्हें इंसानियत की मदद करनी है राजनीति नहीं, उन्होंने बसेड़ी गांव में डेंगू के चलते हुई कई मौतो पर श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि डेंगू की समस्या इस समय क्षेत्र में काफी है मेरा सभी विधायक साथियों से भी आग्रह है कि हमें क्षेत्र में रहकर ज्यादा से ज्यादा ध्यान रखना चाहिए लोगों से संपर्क कर चाहिए उन्होंने कहा कि बहुत सारे ऐसे लोग हैं जो डेंगू से पीड़ित हैं ये इस चक्कर में रह जाते हैं कि उन्हें हल्का बुखार है और उनकी प्लेटे गिर जाती हैं और वह अकाल मृत्यु को प्राप्त हो जाते हैं।

    उन्होंने कहा ऐसी स्थिति को देखते बसेड़ी गांव में दवाइयों का टैंकर भिजवाया था उन्होंने कहा यह गांव मेरी विधानसभा क्षेत्र मे नहीं है मैं माफी भी चाहूंगा अपने सहयोगी विधायक से अगर उनको बुरा लगा हो कि मैंने उनके विधानसभा में टैंकर क्यों भेजा मैं हाथ जोड़कर उनसे माफी चाहूंगा कि यह बात अपने दिल पर मत लेना यह हमारी जनता है आप मेरे क्षेत्र में भी टैंकर भेज सकते हो अगर उन्हें लगता हो कि मैं वहां तक नहीं पहुंच रहा अगर मेरे क्षेत्र में कोई सहयोगी विधायक टैंकर भेजना चाहे तो भेज दे मुझे कोई एतराज नहीं क्योंकि मुझे इंसानियत की मदद करनी है राजनीति नहीं।

जनसम्पर्क में जुटे खानपुर विधायक ,आगामी 9 नवम्बर को भ्र्ष्टाचार के खिलाफ निकाली जाएगी रैली 

लक्सर विधानसभा के बसेड़ी खादर गांव में आज खानपुर विधायक उमेश कुमार एक जनसंपर्क कार्यक्रम में पहुंचे जहां उन्होंने आगामी 9 नवंबर को स्थापना दिवस पर नारसन बॉर्डर से शुरू होकर ढंडेरा फाटक से होते हुए लंढौरा तक निकाले जाने वाली रैली को सफल बनाने के लिए लोगों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में रैली आने की अपील की साथ ही उन्होंने कहा कि इस रैली का आयोजन जिला हरिद्वार में भ्रष्टाचार को जड़ से उखाड़ने के लिए किया जाएगा उत्तराखंड के हरिद्वार को भ्रष्टाचार मुक्त करने में वह कोई कसर नहीं छोड़ेंगे उन्होंने लोगों से अपील की सभी इस रैली में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचे और इस रैली को सफल बनाने का काम करें।


ताजा खबरें (Latest News)

Tehri: जल्द होगा घनसाली आपदा पीड़ितों का विस्थापन- डीएम मयूर दीक्षित
Tehri: जल्द होगा घनसाली आपदा पीड़ितों का विस्थापन- डीएम मयूर दीक्षित 28-09-2024 07:14 PM

नई टिहरी पंकज भट्ट- विगत जुलाई अगस्त में भिलंगना ब्लॉक के तमाम क्षेत्रों में आई भीषण आपदा से प्रभावित हुए तिनगढ़, जखन्याली व घुत्तू भिलंग और बडियार कुडा के ग्रामीणों का जल्द विस्थापन हो जाएगा।डीएम मयूर दीक्ष...