Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

उत्तराखंड कांग्रेस में राजनीतिक हलचल तेज, हरक सिंह का अलग ही खेल।

12-07-2022 04:53 AM

देहरादून :-

    उत्तराखंड की राजनीति में एक समय चर्चाओं में रहने वाले हरक सिंह रावत आज एक बार फिर सुर्खियों में आ गए  खबर आई कि हरक सिंह रावत के घर पर कई कांग्रेसी नेताओं का जमावड़ा लगा हुआ है, चर्चा है कि हरक अंदरूनी तोर पर कोंग्रेस से नाराज चल रहे हैं ।

   सूबे की सियासत में सुर्खियों में रहने वाले  हरक सिंह रावत के डिफेंस कॉलोनी स्थित आवास पर कांग्रेस के विधायक और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, विजयपाल सजवान राजकुमार नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी और लालचंद शर्मा पहुंचे थे।

    यूं तो हरक सिंह रावत से कांग्रेसीयों की इस मुलाकात को सामान्य माना जा रहा है लेकिन राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि हरक सिंह रावत कांग्रेस की कार्यप्रणाली से खुश नहीं है और इसीलिए भी पार्टी छोड़ भी सकते हैं इसी हलचल के कोंग्रेस के बड़े नेता प्रीतम सिंह हरक सिंह के घर पहुंचे थे हालांकि प्रीतम सिंह के लिए भी चर्चा है कि वो भी अपनी पार्टी से नाराज चल रहे हैं कोंग्रेसके इन बड़े  नेताओ की मुलाकात के कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं ।

    यही नहीं भाजपा से भी हरक सिंह रावत का नाम जोड़कर देखा जा रहा है लिहाजा कांग्रेसियों के उनके घर जमावड़ा लगाने के बाद बंद कमरे में क्या बातचीत हुई यह राजनीतिक रूप से चर्चा का विषय भी बनी रही। आज ही कांग्रेस के दो नेताओ ने पार्टी को अलविदा कह दिया था। जिसके बाद से कांग्रेस के नेता सकते में है अब हरक औऱ प्रीतम की मुलकात कोंग्रेस की धड़कने बढ़ा रही रही है।  हालांकि हरक सिंह रावत कुछ सवालों के जवाब सियासी अंदाज में हो देते नजर आए।


ताजा खबरें (Latest News)

Tehri: मंगशीर बग्वाल की तैयारियों में जुटे ग्रामीण, सज गया बाबा का दरबार क्षेत्र में तीन दिनों तक मनेगा बलिराज।
Tehri: मंगशीर बग्वाल की तैयारियों में जुटे ग्रामीण, सज गया बाबा का दरबार क्षेत्र में तीन दिनों तक मनेगा बलिराज। 23-11-2024 08:26 AM

घनसाली- भिलंगना ब्लॉक के बूढ़ाकेदार क्षेत्र में मंगशीर बग्वाल को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है।मुख्य दीपावली के ठीक एक माह बाद 30 नवंबर को टिहरी जिले के थाती कठूड़ के लोग मंगशीर की दीपवाली (बग्वाल) मनाएंगे। दीपाव...