Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

उत्तराखंड में आगामी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने अपनी तैयारियां की तेज

01-06-2022 03:27 AM

देहरादन: 

    राज्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या जावलकर ने विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि एक जनवरी 2021 के हिसाब से राज्य में कुल मतदाताओं की संख्या 78 लाख 46 हज़ार हैं। प्रदेश में कुल 11 हज़ार 647 बूथ बनाये गए और वोटर हेल्पलाइन एप के जरिए वोटरो को ऑनलाइन सुविधा की जानकारी दी जा रही है। प्रदेश में कोविड-19 को देखते हुए निर्वाचन आयोग की ओर से सभी तैयारियां की जा रही हैं। राज्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में 500 अतिरिक्त बूथ कोविड को देखते हुए बनाये गए हैं। साथ ही इस बार 80 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों को मतदान स्थल जाने की आवश्यकता नहीं है ऐसे मतदाताओं को पोस्टल बैलेट के माध्यम से वोटिंग की सुविधा दी जाएगी। विकलांगों के लिए भी यही सुविधा रहेगी। 


ताजा खबरें (Latest News)

बिजनेस उत्तरायणी द्वारा एजुकेशनल एक्सीलेंस समिट का आयोजन।
बिजनेस उत्तरायणी द्वारा एजुकेशनल एक्सीलेंस समिट का आयोजन। 29-09-2024 09:49 PM

हिमालय रिसोर्सेस एनहैंसमेंट सोसाइटी व बिज़नेस उत्तरायणी द्वारा दिल्ली के प्रतिष्ठित कांस्टीट्यूशन क्लब ऑफ़ इंडिया में शनिवार को एजुकेशनल एक्सीलेंस सम्मिट और सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । कार्यक्रम मे...