Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

Uttarkashi news: चुनावी मूड़ में भाजपा, यमुनोत्री विधनसभा के बड़कोट में लोकसभा चुनाव कार्यालय का शुभारंभ।

12-03-2024 07:58 PM

बड़कोट, उत्तरकाशी:- 

    भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह चुनाव मूड में आ चुकी है. इसके लिए अब प्रचार कार्य भी शुरू कर दिया है. . यमुनोत्री विधनसभा के बड़कोट में लोकसभा चुनाव के कार्यालय का मंगलवार को शुभारंभ किया गया।

    रिपोर्ट - संजय रतूड़ी: आगामी लोकसभा चुनाव के लिए बड़कोट मुख्य चौराहे पर चुनाव कार्यालय खोलते हुए चुनाव का आगाज हो गया. कार्यालय का उद्घाटन पूर्व विधायक केदार सिंह रावत, भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष सतेंद्र राणा व श्याम डोभाल, संयोजक सते सिंह राणा, सह संयोजक भरत रावत ने संयुक्त रूप से किया. इस दौरान विधि विधान से हवन व पूजा अर्चना कर कार्यालय खोला गया. पूर्व विधायक केदार सिंह रावत ने कहा कि हम पूरी तरह से चुनावी मूड में हैं, भारतीय जनता पार्टी लोक सभा चुनाव के दूसरे दिन से ही चुनाव की तैयारी में लग जाती है. लोकसभा चुनाव के लिए विधिवत यमुनोत्री विधानसभा के बड़कोट में चुनाव कार्यालय का शुभारंभ किया है जो चुनावी रणनीति का शंखनाद है। 

    वहीं जिलाध्यक्ष सतेंद्र राणा ने कहा कि चुनाव कार्यालय पुरोला के बाद बड़कोट में प्राण प्रतिष्ठा करने के साथ टिहरी लोक सभा सीट को रिकॉर्ड मतों से जीतने के लोकतंत्र के महायज्ञ में हम सबको आहुति देनी है। पार्टी ने लोकसभा सीट को पांच लाख वोट के अंतर जीतने का लक्ष्य बनाया है। उन्होंने कहा कि पूरा देश मोदीमय हो चुका है। इस बार 400 पार का नारा, देश की जनता के असीम प्रेम से सफल होगा।

    उत्त्तरकाशी की जनता में भारतीय जनता पार्टी को लेकर भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। इस मौके पर पूर्व विधायक केदार सिंह रावत,जिलाध्यक्ष सतेंद्र राणा,संयोजक सते सिंह राणा सह संयोजक भरत सिंह रावत,पूर्व जिलाध्यक्ष श्याम डोभाल,पूर्व जिलापंचायत अध्यक्ष जशोदा राणा,प्रदेश उपाध्यक्ष किसान मोर्चा संदीप राणा,मंडल अध्यक्ष मीनाक्षी रौंटा, कृष्णा राणा, भाजपा समाज कल्याण अध्यक्ष त्रेपन चंद विश्वकर्मा, अतोल रावत, कपिल रावत, अमित रावत, प्रवीन रावत, यशवन्त सिंह, भेषज संघ अध्यक्ष अतुल सिंह रावत आदि तमाम लोग मौजूद रहे।


ताजा खबरें (Latest News)

Tehri: जल्द होगा घनसाली आपदा पीड़ितों का विस्थापन- डीएम मयूर दीक्षित
Tehri: जल्द होगा घनसाली आपदा पीड़ितों का विस्थापन- डीएम मयूर दीक्षित 28-09-2024 07:14 PM

नई टिहरी पंकज भट्ट- विगत जुलाई अगस्त में भिलंगना ब्लॉक के तमाम क्षेत्रों में आई भीषण आपदा से प्रभावित हुए तिनगढ़, जखन्याली व घुत्तू भिलंग और बडियार कुडा के ग्रामीणों का जल्द विस्थापन हो जाएगा।डीएम मयूर दीक्ष...