ताजा खबरें (Latest News)

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश के जनहित में विभिन्न महानुभावों को महत्वपूर्ण विभागीय दायित्व सौंपे हैं। इन दायित्वों के माध्यम से राज्य में जन कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी ल...


पंकज भट्ट - देहरादून के रायपुर में बने राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम को बने करीब 8 साल हो गए हैं लेकिन स्टेडियम आज भी अपनी अनदेखी के चलते खस्ता हालत में है क्योंकि आज भी यह स्टेडियम सरकार के ही अधीन है जिसमें आईपीएल क्रिकेट देखने का सपना उत्तराखंड के कई क्रिकेट प्रेमियों को है।
हालांकि मौजूदा समय में इस स्टेडियम में क्रिकेट एसोसिएशन आफ उत्तराखंड, उत्तराखंड प्रीमीयर लीग का आयोजन कर रहा है और इससे पहले भी अफगानिस्तान ने साल 2018 में इस स्टेडियम को अपना होम ग्राउंड बनाकर बांग्लादेश और आयरलैंड के साथ अंतरराष्ट्रीय मैच भी खेला है जबकि इस स्टेडियम पर एक बार लीजेंड क्रिकेट लीग का भी आयोजन किया जा चुका है जिसमें गॉड ऑफ क्रिकेट सचिन तेंदुलकर समेत कई अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भी खेल चुके हैं लेकिन उत्तराखंड के सभी खेल प्रेमी चाहते हैं कि इस स्टेडियम में आईपीएल के साथ साथ भारतीय क्रिकेट टीम के मैच भी कराए जाए।
लेकिन लाख कोशिशें के बाद भी आज तक इस स्टेडियम में आईपीएल नहीं पहुंच पाया है और आगे भी इसकी उम्मीद कम ही नजर आती है, खेल मंत्री रेखा आर्य का कहना है कि उत्तराखंड 38 वे राष्ट्रमंडल खेलों की मेजबानी कर रहा है इसीलिए सरकार अभी राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम को अपने अधीन ही रखना चाहती है और इसके बाद कोशिश की जाएगी की स्टेडियम को आईपीएल की भी मेजबानी मिले।
देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश के जनहित में विभिन्न महानुभावों को महत्वपूर्ण विभागीय दायित्व सौंपे हैं। इन दायित्वों के माध्यम से राज्य में जन कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी ल...