ताजा खबरें (Latest News)
नई टिहरी:- अब नहीं होगी ऊर्जा की कमी, पंप स्टोरेज प्लांट यूनिट को ग्रिड से जोड़ने पर टीएचडीसी के अधिकारी और कर्मचारियों में खुशी की लहर। ऊर्जा के क्षेत्र में टिहरी बांध परियोजना के नाम एक और उपलब्ध...
देहरादून:-
रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का यह 14 वां मुकाबला देहरादून के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इंडिया लीजेंड्स ने इंग्लैंड लीजेंड्स को 40 रनों से हरा दिया। टॉस हारकर पहले बेटिंग करने उतरी इंडिया लीजेंड्स को सचिन तेंदुलकर ने अच्छी शुरुआत दी। सचिन ने सिर्फ 20 गेंदों में 40 रन बनाए । उनका विकेट गिरने के बाद, सुरेश रैना और यूसुफ पठान ने 40 रन की साझेदारी के साथ पारी को आगे बढ़ाया।
पठान ने आक्रामक 11 गेंदों का सामना करते हुए 27 रन बनाए। सुरेश रैना और युसूफ पठान के विकेट एक ही ओवर में गिर गए लेकिन उसके बाद युवराज सिंह पारी को संभाला उन्होंने 15 गेंदों में नाबाद 31 रन बनाये और इंडिया लीजेंड्स ने अपने 15 ओवरों में 170/5 के विशाल स्कोर के साथ समाप्त किया।
जीत के लिए 171 रनों का पीछा करते हुए इंग्लैंड लीजेंड्स की टीम 15 ओवर में 06 विकेट खोकर 130 रन बना सकी। इंग्लैंड लीजेंड्स की और से फिल मस्टर्ड ने 29 रनों से सबसे बड़ी पारी खेली। वहीं, इंडिया लीजेंड्स की ओर से राजेश पवार ने तीन विकेट लिए । बता दें कि देहरादून में भारी बारिश की वजह से खेल देरी से शुरू हुआ। आउटफील्ड गीली होने वाबजूद खिलाडियों ने दर्शकों के उत्साह को देखते हुए मैच को आगे बढ़ाना उचित समझा। मैच 15 ओवर का खेला गया। बता दें इंडिया लीजेंड्स की यह दूसरी जीत है जबकि टीम के पिछले दो मुकाबले बेनतीजा रहे हैं, वहीं पहले मुकाबले में इस टीम को दमदार जीत मिली थी। उधर, इंग्लैंड लीजेंड्स को अपने चार मुकाबलों में से तीन में हार झेलनी पड़ी है, जबकि एक मुकाबला नतीजा रहा है।
भारत के मैचों को छोड़कर अन्य की टिकट फिरी
रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज जो कि देहरादून में 21 तारीख से हो रहा है जिस में बारिश के कारण 21 तारीख का मैच नहीं हो पाया इस वजह से उन्होंने यह अलाउंस किया है कि अगर कोई भी मैच बारिश के कारण नहीं हो पाता है तो वह मैच अगले दिन दोबारा होगा वही अब क्रिकेट फैंस के लिए एक खुशखबरी भी है कि जो भी लोग मैच देखना चाहते हो वह बिना टिकट के सारे मैच देख सकते हैं वही जो इंडिया का मैच है उनका कहना है कि इंडिया के मैच के सारे टिकट बिक चुके हैं जिससे हम इंडिया के मैच का टिकट फ्री नहीं कर सकते बाकी जो अलग कंट्री खेल रही है उसका टिकट फ्री है जो भी चाहे आकर देख सकते हैं।
नई टिहरी:- अब नहीं होगी ऊर्जा की कमी, पंप स्टोरेज प्लांट यूनिट को ग्रिड से जोड़ने पर टीएचडीसी के अधिकारी और कर्मचारियों में खुशी की लहर। ऊर्जा के क्षेत्र में टिहरी बांध परियोजना के नाम एक और उपलब्ध...