Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

भारत ने चौथी बार जीता हॉकी एशिया कप, फाइनल में कोरिया को हराया

07-09-2025 10:03 PM


हरमनप्रीत सिंह की कप्तानी में भारतीय हॉकी टीम ने इतिहास रचते हुए एशिया कप 2025 का खिताब अपने नाम कर लिया। फाइनल मुकाबले में भारत ने मौजूदा चैंपियन कोरिया को 4-1 से मात देकर चौथी बार एशिया कप का खिताब जीता। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने सीधे हॉकी विश्व कप के फाइनल राउंड के लिए भी क्वालीफाई कर लिया है।

शानदार प्रदर्शन से भारत का दबदबा

फाइनल मैच की शुरुआत से ही भारतीय खिलाड़ियों ने आक्रामक खेल दिखाया। कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने अपनी मजबूत डिफेंस और पेनल्टी कॉर्नर विशेषज्ञता से टीम को बढ़त दिलाई। भारत ने पूरे मैच में कोरिया को दबाव में रखा और लगातार अटैक किया।

भारतीय टीम की ओर से 4 गोल किए गए जबकि कोरिया केवल 1 गोल ही कर सका। मैच के दौरान भारत के फॉरवर्ड खिलाड़ियों ने तेज पासिंग और बेहतर समन्वय से कोरियाई डिफेंस को कई बार तोड़ा।

भारत की बड़ी उपलब्धि

इस जीत के साथ भारत ने न सिर्फ एशिया कप 2025 जीता बल्कि हॉकी के इतिहास में अपनी ताकत का फिर से लोहा मनवाया। यह भारत का एशिया कप में चौथा खिताब है। खास बात यह रही कि इस बार की जीत मौजूदा डिफेंडिंग चैंपियन कोरिया के खिलाफ हासिल हुई, जो भारतीय हॉकी के लिए और भी गर्व का क्षण है।

कप्तान हरमनप्रीत सिंह का योगदान

कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने टीम को मजबूती से नेतृत्व दिया। पूरे टूर्नामेंट में उनका खेल शानदार रहा और फाइनल में भी उन्होंने टीम के आत्मविश्वास को बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई। मैच के बाद हरमनप्रीत ने कहा कि “यह जीत पूरी टीम के सामूहिक प्रयास का नतीजा है। हम सभी खिलाड़ियों ने देश के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ दिया।”

अगले लक्ष्य की ओर

एशिया कप जीतने के साथ ही भारतीय टीम ने सीधे हॉकी विश्व कप के फाइनल राउंड में जगह बना ली है। अब टीम का अगला लक्ष्य विश्व कप जीतकर भारत का परचम पूरी दुनिया में लहराना है।


ताजा खबरें (Latest News)

बालगंगा और बूढ़ा केदार मंडलों में सेवा पखवाड़ा को लेकर बैठकें आयोजित, कार्यकर्ताओं ने लिया जनसेवा का संकल्प
बालगंगा और बूढ़ा केदार मंडलों में सेवा पखवाड़ा को लेकर बैठकें आयोजित, कार्यकर्ताओं ने लिया जनसेवा का संकल्प 13-09-2025 09:54 PM

घनसाली (टिहरी गढ़वाल):- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस (17 सितंबर) से गांधी जयंती (2 अक्टूबर) तक चलने वाले सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर घनसाली विधानसभा के बालगंगा मंडल और बूढ़ा केदार म...