Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

पहली बार आईपीएल खेलने उतरी गुजरात टाइटंस ने खिताब किया अपने नाम।

30-05-2022 12:05 PM

गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2022 का खिताब जीत लिया है. हार्दिक पंड्या की कप्तानी में टीम ने टी20 लीग के 15वें सीजन के फाइनल में राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हराया. पंड्या ने 17 रन देकर 3 विकेट लिए. यह उनका आईपीएल इतिहास का बेस्ट प्रदर्शन है. जोस बटलर ने सबसे अधिक 39 रन बनाए. जवाब में गुजरात ने लक्ष्य को 18.1 ओवर में 3 विकेट पर हासिल कर लिया. गिल ने छक्का लगाकर जीत दिलाई. पंड्या ने 34 रन भी बनाए. इसी के साथ गुजरात ने राजस्थान के साल 2008 के रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली. तब उसने अपने डेब्यू सीजन में आईपीएल का खिताब जीता था. अब गुजरात ने अपने डेब्यू सीजन में टाइटल पर कब्जा किया. मौजूदा सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात को पहली बार मौका मिला था. कुल 10 टीमें उतरी थीं

लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस की शुरुआत अच्छी नहीं रही. ऋद्धिमान साहा दूसरे ओवर में 7 गेंद पर 5 रन बनाकर प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर आउट हुए. टीम का स्कोर सिर्फ 9 रन था. 5वें ओवर में ट्रेंट बोल्ट ने गुजरात को दूसरा झटका दिया. उन्होंने मैथ्यू वेड को आउट किया. उन्होंने 10 गेंद पर 8 रन बनाए. अब स्कोर 2 विकेट पर 23 रन हो गया. 6 ओवर के बाद टीम का स्कोर 2 विकेट पर 31 रन था. शुभमन गिल और हार्दिक पंड्या क्रीज पर थे।


ताजा खबरें (Latest News)

सीमा सुरक्षा को लेकर उत्तरकाशी में बॉर्डर मीटिंग, सेना आईटीबीपी सहित विभिन्न एजेंसियों के साथ समन्वय पर मंथन
सीमा सुरक्षा को लेकर उत्तरकाशी में बॉर्डर मीटिंग, सेना आईटीबीपी सहित विभिन्न एजेंसियों के साथ समन्वय पर मंथन 15-12-2025 06:00 PM

उत्तरकाशीवरिष्ठ पत्रकार ओंकार बहुगुणा की वाल से पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी श्रीमती कमलेश उपाध्याय द्वारा आज 15 दिसम्बर 2025 को पुलिस लाइन ज्ञानसू स्थित भागीरथी कॉन्फ्रेंस हॉल में सेना, आईटीबीपी, आईबी, बीआरओ सहित क...