ताजा खबरें (Latest News)
![छोटे-छोटे पार्किंगों के लिए स्थान चिन्ह्ति कर प्रस्ताव बनाकर उपलब्ध करायें- डीएम दीक्षित](https://khabaruttarakhandki.com/images/postImages/2025/progressive/b0daceb8d707b15e8eb0ffc07c1a48073683.jpg)
टिहरी:- जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में सोमवार को जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण के तहत प्रस्तावित/निर्माणाधीन/स्वीकृत पार्किंगों के संबंध में बैठक आहूत की गई। जिलाधिकारी ने पार्किंगों के भू...
![राजकीय पॉलिटेक्निक उत्तरकाशी का राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ।](https://khabaruttarakhandki.com/images/postImages/2025/progressive/e9aa1b651d6d9fb400496c03adcb4c7a3681.jpg)
![Dehradun: देहरादून के जॉलीग्रांट में हुई घटना के बाद मृतका की मां ने कहा हमें सिर्फ न्याय चाहिए।](https://khabaruttarakhandki.com/images/postImages/2025/progressive/69f02ccd6699d44781b074072eed15ab3676.jpg)
घनसाली :- क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय देहरादून की ओर से घनसाली ब्लॉक मुख्यालय में पासपोर्ट मोबाइल वैन कैंप का शनिवार को समापन हो गया। आखिरी दिन 45 लोगों के पासपोर्ट बनाए गए। इस तरह तीन दिन के शिविर में 150 के सापेक्ष 135 पासपोर्ट ऑनलाइन किए गए। बाकी विभिन्न कारणों से ऑनलाइन नहीं किए गए। स्थानीय लोगों ने सरकार की इस सेवा को ग्रामीण क्षेत्रों के लिए बेहतर बताया है। क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी विजय शंकर पांडेय की पहल पर शिविर में भिलंगना ब्लॉक के दूरस्थ बूढ़ाकेदार, बासर, केमर, भिलंग, ग्यारह गांव, हिंदाव, नैलचामी पट्टियों सहित चमियाला और घनसाली कस्बे के लोगों के पासपोर्ट ऑनलाइन किए गए। उनके फिंगर प्रिंट सहित सभी औपचारिकताएं एक क्लिक पर कार्मिकों ने पूरी की। कार्यालय के कार्मिकों ने बताया कि पहले दिन 42, दूसरे दिन 48 और आखिरी दिन 45 कुल 135 ग्रामीणों के पासपोर्ट ऑनलाइन करने के बाद जल्द ही उनके घरों पर पासपोर्ट की डिलवरी हो जाएगी। वहीं स्थानीय विधायक शक्ति लाल शाह व ब्लॉक प्रमुख प्रशासक बसुमति घणाता ने क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी का धन्यवाद करके हुए कहा कि घनसाली जैसे सीमांत क्षेत्र में मोबाइल वैन के माध्यम से लोगों को इस तरह की सेवा देना सरकार की बड़ी पहल है, विधायक शाह ने कहा कि आगे भी समय समय पर घनसाली चमियाला में इस तरह के शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर सत्यापन अधिकारी विशाल, नीरज रतूड़ी, विकास बडोला और मुकेश बिष्ट आदि मौजूद रहे।
टिहरी:- जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में सोमवार को जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण के तहत प्रस्तावित/निर्माणाधीन/स्वीकृत पार्किंगों के संबंध में बैठक आहूत की गई। जिलाधिकारी ने पार्किंगों के भू...