Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

राष्ट्र विभूति सम्मान से नवाज़े गए देशभर के 150 प्रतिभागी, उत्तराखंड से डॉ. संतोष व्यास, डॉ. विशम्बरी भट्ट सहित कई विभूतियां सम्मानित

02-11-2025 08:05 PM

रुड़की (उत्तराखंड): रविवार को फीनिक्स यूनिवर्सिटी, रुड़की के प्रांगण में भव्य "राष्ट्र विभूति सम्मान समारोह" का आयोजन किया गया। यह आयोजन योगेश शिक्षा, कला, संस्कृति एवं पर्यावरण उत्थान ट्रस्ट तथा फीनिक्स यूनिवर्सिटी रुड़की के संयुक्त तत्वाधान में, यादवेंद्र नाथ शर्मा मेमोरियल ट्रस्ट के सहयोग से संपन्न हुआ। इस समारोह में भारत के लगभग सभी राज्यों से 150 राष्ट्रीय स्तर की विभूतियों को उनके विशिष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के आयोजक संजय वत्स ने बताया कि यह आयोजन राष्ट्र की उन प्रतिभाओं को एक ही मंच पर लाने का प्रयास है, जिन्होंने शिक्षा, कला, पर्यावरण संरक्षण, सामाजिक और सांस्कृतिक उत्थान के क्षेत्रों में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उन्होंने कहा, “यह एक अनूठा अनुभव है जब देशभर की विभूतियां एक मंच पर आकर राष्ट्रीय एकता और संस्कृति का संदेश देती हैं।”

कार्यक्रम का शुभारंभ कुलपति डॉ. मनीष पांडे, अध्यक्ष जन्मेजय, सचिव  सुमन चौहान, सहयोगी संयोजक संजय वत्स, पूर्व प्रौढ़ शिक्षा निदेशक प्रिया जाडू, और अध्यक्ष चैरब जैन ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया। इसके उपरांत फीनिक्स यूनिवर्सिटी के छात्र-छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना और गणेश वंदना प्रस्तुत की गई, जिसने वातावरण को आध्यात्मिक बना दिया।

इसके बाद देशभर से आई विभूतियों ने अपनी काव्य रचनाओं और साहित्यिक प्रस्तुतियों से समारोह को जीवंत किया। कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण के रूप में 150 से अधिक राष्ट्रीय विभूतियों को “राष्ट्र विभूति सम्मान” से अलंकृत किया गया।

इस अवसर पर उत्तराखंड से भी कई प्रतिष्ठित हस्तियों को सम्मानित किया गया, जिनमें संस्कारशाला परिवार के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. संतोष व्यास, डॉ. विशम्बरी भट्ट, डॉ. रचना कुंदनानी, समाजसेवी सुशीला सेमवाल, डॉ.सविता रतूड़ी, डॉ. प्रियंका भट्ट, डॉ. रश्मि पैन्यूली, सिद्धि डोभाल, डॉ. भगतराम बिजल्वाण, डॉ. सिमरन कुंदनानी, शकुंतला व्यास, रमेश चंद्र उनियाल, डॉ. भगत सिंह राणा (हिमाद), समाजसेवी नवीन कुंदनानी, प्रमिला बिजल्वाण, तथा गीता मनीषी अमृत जी प्रमुख रूप से शामिल रहे।

कार्यक्रम के समापन अवसर पर डॉ. विशम्बरी भट्ट ने आयोजन समिति, योगेश शिक्षा, कला संस्कृति एवं पर्यावरण उत्थान ट्रस्ट, फीनिक्स यूनिवर्सिटी, डॉ. यादवेंद्र नाथ शर्मा मेमोरियल ट्रस्ट तथा संयोजक संजय वत्स का हार्दिक आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम समाज में प्रेरणा और सकारात्मक ऊर्जा का संचार करते हैं।

यह सम्मान समारोह न केवल देशभर की प्रतिभाओं को एक मंच पर लाने में सफल रहा, बल्कि शिक्षा, कला और संस्कृति के क्षेत्र में नई प्रेरणा का प्रतीक भी बना।


ताजा खबरें (Latest News)

पिलखी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को मिला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का दर्जा, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने स्वीकृत किए 14.83 करोड़ रुपये, क्षेत्र में खुशी की लहर
पिलखी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को मिला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का दर्जा, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने स्वीकृत किए 14.83 करोड़ रुपये, क्षेत्र में खुशी की लहर 06-11-2025 08:48 PM

टिहरी गढ़वाल। घनसाली क्षेत्र के स्वास्थ्य ढांचे को सशक्त बनाने की दिशा में बड़ी उपलब्धि मिली है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिलखी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में उच...