ताजा खबरें (Latest News)
घनसाली: सीमांत गांव गंगी के ग्रामीणों ने बिजली व मोबाइल टॉवर लगाने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन क्रमिक अनशन शुरू कर दिया है। देश आजादी से अब तक भिलंगना ब्लाक के सीमांत गांव गंगी में अभी तक बिजली व मोबाईल टा...
रुड़की:-
रुड़की के लक्सर मार्ग पर दो बाइकों की आमने-सामने की जबरदस्त भिड़ंत हो गई, वहीं इस हादसे में एक पांच साल के बच्चे समेत एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन महिलाओं समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, वहीं सभी घायलों को रूड़की के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां से अस्पताल के चिकित्सकों ने सभी घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए हायर सैन्टर ऋषिकेश के एम्स अस्पताल के लिए रैफर कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक आज शाम रूड़की की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के बेलड़ा गांव निवासी शोयब उर्फ आशु अपनी भाभी हुसंन जहाँ उसकी आठ वर्षीय बेटी और पांच साल के भतीजे के साथ बाइक से लक्सर जा रहा था, जैसे ही उसकी बाइक कुआंखेड़ा के पास पहुंची तो सामने से आ रही तेज़ रफ़्तार बाईक से उनकी भीषण टक्कर हो गई, हादसे में शोयब, उसके भतीजे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी भाभी हुसन जहाँ की हालत भी गंभीर बनी हुई है, वहीं दूसरी बाइक पर सवार देहरादून निवासी अनुज उसकी पत्नी अन्नू और उसकी साली ज्योति गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनकी हालत को गंभीर देखते हुए हायर सैन्टर ऋषिकेश रैफर कर दिया गया है, वहीं तीनो घायल बाइक से लक्सर के प्रीतपुर गांव में जा रहे थे, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची लक्सर और लंढोरा पुलिस ने सभी घायलों को रुड़की के सिविल अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया, जहां से उनकी गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें हायर सेंटर ऋषिकेश रेफर कर दिया, फिलहाल बेल्डा गांव के मृतक परिवार में कोहराम मचा हुआ है, वहीं पूरे गांव में मातम छाया हुआ है, बड़ी संख्या में ग्रामीण पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंचे हैं, फिलहाल पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम हाउस में भिजवा दिया है।
घनसाली: सीमांत गांव गंगी के ग्रामीणों ने बिजली व मोबाइल टॉवर लगाने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन क्रमिक अनशन शुरू कर दिया है। देश आजादी से अब तक भिलंगना ब्लाक के सीमांत गांव गंगी में अभी तक बिजली व मोबाईल टा...