ताजा खबरें (Latest News)
मनीष, नई दिल्ली करोल बाग के दो स्थानों पर आज की गई छापेमारी में, बड़ी मात्रा में नकली ऑटोमोटिव सामानों को जब्त किया गया। यह कार्रवाई होंडा द्वारा रेमफ्री सागर की टीम और सेंट्रल दिल्ली के डिस्ट्रिक्ट Investigation यू...
उत्तरकाशी:-
संजय रतूड़ी: उत्तराखंड राज्य आज 24 वर्ष पूरे कर 25 वें साल में प्रवेश कर चुका है। विकास के नाम पर यहां कई महत्वपूर्ण योजनाएं भी बनी पर क्या उत्तराखंड के निवासियों, आन्दोलनकारियों ने जिस उद्देश्य से इस राज्य की मांग की थी क्या वह पूरा हुआ? अगर बात की जाए सीमांत जनपद उत्तरकाशी की तो आज भी यहां कई ऐसे गांव हैं जिनको आज भी सड़क का इन्तजार है। वहीं कई ऐसे क्षेत्र हैं जिनको आज भी मोबाइल कनेक्टीविटी का इंतजार है।
वहीं उत्तरकाशी जनपद के मोरी विकास खंड में वहां के निवासियों को आज भी विकास का इंतजार है। वहीं बात की जाए गंगोत्री क्षेत्र की तो पर्यटन की अपार संभावनाओं के बीच यहां ईको सेंसिटिव जोन के कारण यहां कहीं न कहीं विकास में बाधा पैदा हो रही है।
वहीं सीमांत जनपद उत्तरकाशी के राज्य आन्दोलन कारी भी सरकार द्वारा आजतक भू कानून एवं मूल निवास लागू न करने पर ना ख़ुश दिखाई दे रहे हैं। कुल मिलाकर देखा जाए तो सरकार विकास के वादे तो इन 24 साल में कर रही है पर यह विकास पहाड़ी जनपदों में कहीं न कहीं पिछड़ता नजर आ रहा है ।
मनीष, नई दिल्ली करोल बाग के दो स्थानों पर आज की गई छापेमारी में, बड़ी मात्रा में नकली ऑटोमोटिव सामानों को जब्त किया गया। यह कार्रवाई होंडा द्वारा रेमफ्री सागर की टीम और सेंट्रल दिल्ली के डिस्ट्रिक्ट Investigation यू...