Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

Budhakedar, Tehri: बालगंगा रेंज में 26/11 को भालू का हमला, 35 वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल।

27-11-2022 02:23 PM

बूढ़ाकेदार, टिहरी:- 

     टिहरी जनपद में मानवों और वन्यजीव संघर्ष थमने का नाम नहीं ले रहा है। अभी हाल ही में बालगंगा रेंज के विषन गांव में भालू के हमले से घायल नेपाली मजदूर पूरी तरह ठीक भी नहीं हुए थे कि 26/11 को बालगंगा रेंज के ही पिनस्वाड़ गांव के 35 वर्षीय युवक साब सिंह नेगी पर भालू ने हमला करके गंभीर रूप से घायल कर दिया। 

   मामला टिहरी जनपद के बालगंगा रेंज स्थित बूढ़ाकेदार के पिनस्वाड़ गांव का है, जहां पर ग्रामीण साब सिंह नेगी पुत्र भरत सिंह नेगी, जो दोपहर लगभग एक बजे अन्य साथियों के साथ भेड़ बकरी चराने गांव के गोज नामक तोक में गया था, तभी अचानक भालू ने जोरदार हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। वन दरोगा रामशरण उनियाल और प्रदीप कुमार ने बताया कि साब सिंह नेगी के कंधे और दाईं आंख पर काफी गंभीर चोट आई है जिस का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलेश्वर ने जिला अस्पताल बोराड़ी रैफर कर दिया जहां पर उचित उपचार के बाद विभाग द्वारा घायल साब सिंह को उचित मुआवजा दिया जाएगा। साथ ही वन दरोगा रामशरण उनियाल ने बताया कि हम लगातार लोगों को लगातार बता रहें हैं कि जंगलों में अकेले ना जाए, जिस कारण मानव वन्यजीव संघर्ष होने का भय कम रहता है।


ताजा खबरें (Latest News)

सीएम धामी ने सौंपे विभागीय दायित्व, वीरेंद्र दत्त सेमवाल को मिली बड़ी जिम्मेदारी।
सीएम धामी ने सौंपे विभागीय दायित्व, वीरेंद्र दत्त सेमवाल को मिली बड़ी जिम्मेदारी। 03-04-2025 08:10 AM

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश के जनहित में विभिन्न महानुभावों को महत्वपूर्ण विभागीय दायित्व सौंपे हैं। इन दायित्वों के माध्यम से राज्य में जन कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी ल...