Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

Tehri: अभाविप के छात्रसंघ का 39 दिनों का आंदोलन हुआ समाप्त।

13-09-2024 09:40 PM

टिहरी:- 

    डीएम मयूर दीक्षित और भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश नौटियाल ने अभाविप के छात्र संघ का 39 दिनों का आंदोलन कराया समाप्त।

    जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने शुक्रवार को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नई टिहरी पहुंचकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नई टिहरी के छात्र संघ की समस्याओं को सुनते हुए जायज मांगों पर शीघ्र कार्यवाही करने का आश्वासन देते हुए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। जिलाधिकारी के आश्वासन पर छात्र संघ ने 39 दिन तक चले अपने आंदोलन को समाप्त कर दिया।

    छात्र संघ अध्यक्ष युवराज सिंह ने अपनी मांगे गिनाते हुए कहा कि महाविद्यालय को श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के कैंपस का दर्जा, वाण्जिय संकाय की कक्षाएं संचालित भवन व महाविद्यालय के बहुउददेशीय हॉल को महाविद्यालय के नाम करवाने, महाविद्यालय में चंबा और जाखणीधार दूर-दराज के छात्र- छात्राओं के लिए बस सेवा, महाविद्यालय में छात्राओं हेतु छात्रावास, पीने के पानी की उचित व्यवस्था, प्रत्येक संकाय के लिए स्मार्ट क्लासेज तथा बहुउद्देशीय हाल का नवीनीकरण किया जाए। इस पर जिलाधिकारी ने बस सेवा, स्मार्ट क्लासेज, पेयजल और बहुउद्देशीय हॉल नवीनीकरण को लेकर प्राचार्य एवं एसडीएम को तत्काल आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए, जबकि शेष मांगों पर प्राचार्य को उच्च स्तर पर पत्र व्यवहार करने को कहा गया। इस अवसर पर डिग्री कॉलेज की प्राचार्य पुष्पा नेगी, जिलाध्यक्ष भाजपा राजेश नौटियाल, एसडीएम टिहरी संदीप कुमार, बालगंगा महाविद्यालय निवर्तमान छात्र संघ अध्यक्ष आशुतोष बिष्ट सहित छात्र संघ के तमाम सदस्य मौजूद रहे।


ताजा खबरें (Latest News)

एसडीएम अपूर्वा सिंह की अध्यक्षता में लगा जनता दरबार।
एसडीएम अपूर्वा सिंह की अध्यक्षता में लगा जनता दरबार। 18-11-2024 05:30 PM

नई टिहरी:- उप जिलाधिकारी अपूर्वा सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को जनता मिलन कार्यक्रम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुआ। इस अवसर पर 24 शिकायत/अनुरोध पत्र प्राप्त हुये जिनको आवश्यक निर्देश/कार्यवाही हेतु सम्बन्ध...