Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

प्रसिद्ध 46वां सिद्धपीठ माँ श्री कुंजापुरी पर्यटन एवं विकास मेला-2022 का नरेन्द्रनगर में शुभारंभ।

27-09-2022 02:05 AM

46 वें कुंजापुरी पर्यटन विकास मेले का शुभारंभ।

रिपोर्ट- वाचस्पति रयाल, नरेंद्रनगर, टिहरी:- 

   शारदीय नवरात्र के अवसर पर प्रसिद्ध सिद्धपीठ कुंजापुरी के मंदिर में पूजा अर्चना के बाद देशभक्ति से ओतप्रोत व विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर आधारित भव्य झाँकियों के साथ नरेन्द्रनगर के पालिका मैदान में प्रथम नवरात्रि से 46 वें कुंजापुरी पर्यटन एवं विकास मेले का शुभारंभ। 

    शारदीय नवरात्र के अवसर पर 26 सितंबर से 3 अक्टूबर तक आयोजित होने वाले 46 वें कुंजापुरी पर्यटन एवं विकास मेले का उद्घाटन प्रदेश के वन मंत्री सुबोध उनियाल ने किया, मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि ने मेले में लगे विभिन्न विभागों के इस्टालों का फीता काटकर उद्घाटन किया। खास बात यह थी कि टिहरी के जिला अधिकारी रहे सुरेंद्र सिंह पाँगती इस मेले के विशिष्ट अतिथि थे, जिन्होंने वर्ष 1974 में इस मेले को बड़े स्तर पर आयोजित करने की नींव रखी थी, मेले के मुख्य अतिथि सुबोध उनियाल के कहने पर विशिष्ट अतिथि पाँगती द्वारा मेले की घोषणा के साथ ध्वज फहराया गया। इस मौके पर प्राथमिक,हाई स्कूल, इंटरमीडिएट कॉलेज, डिग्री कॉलेज के विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत व विभिन्न सांस्कृतिक धरोहरों पर आधारित झलकियों से भरपूर मनमोहक झांकियों का मेले में उपस्थित भारी संख्या में दर्शकों ने भरपूर आनंद उठाया,

   इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक व प्रदेश के वन तथा तकनीकी शिक्षा मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि मेले हमारी संस्कृति और सभ्यता की धरोहर हैं, इन्हें अक्षुण्ण बनाए रखना हम सब का कर्तव्य है,

  उन्होंने कहा कि श्री कुंजापुरी पर्यटन एवं विकास मेला क्षेत्र के विकास से भी जुड़ा है, कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने माँ श्री कुंजापुरी पर्यटन एवं विकास मेले एवं नवरात्रों की बधाई एवं शुभकामानाएं देते हुए कहा कि यह मेला आज हमारी पहचान बन चुका है। भारत के तमाम लोगों को इस मेले के शुरू होने का इन्तजार रहता है, आज देश के विभिन्न प्रदेशों की संस्कृति का इस मेले के माध्यम से मंचन किया गया है। मेले का उद्देश्य यहां की संस्कृति, वेशभूषा के साथ ही पर्यटन एवं विकास का बढ़ावा देना है। स्पोट्स नगरी के रूप में विकसित करते हेतु चिन्तन, मंथन करेंगे। कहा कि विकास के लिए वे तत्परता से कार्य कर रहे हैं, नरेन्द्रनगर में पार्किंग का विस्तार कर रहे हैं, इसमें सभी का सहयोग की आवश्यकता है।

    वहीं कार्यक्रम में मौजूद मेले के संस्थापक और पूर्व आईएएस सुरेन्द्र सिंह पांगती ने कहा कि सन् 1962 - 63 कए दौरान जब मैं टिहरी जनपद का डीएम था तो उसी दौरान मैंने इस मेले की नींव रखी थी जो आज प्रदेश स्तर पर बड़े धूमधाम से मनाया जाने वाला मेला बन गया है।

    कुंजापुरी पर्यटन विकास मेले में क्रिकेट, वॉलीबॉल, कबड्डी, मैराथन रेस, टेबल टेनिस सहित डेढ़ दर्जन खेल आयोजित किए जाते हैं और रात्रि को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का लोग लुफ्त उठाते हैं। 08 दिवसीय सिद्धपीठ माँ श्री कुंजापुरी पर्यटन एवं विकास मेला 03 अक्टूबर, 2022 तक आयोजित किया जाएगा। आज रात्रि 08ः30 बजे रविन्द्र जॉनी (हास्य कलाकार) मुम्बई के द्वारा रंगारंग हास्य कार्यक्रम तथा रात्री 09ः30 बजे पद्म श्री जागर सम्राट प्रीतम भरतवाण एण्ड पार्टी द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। वहीं कल दिनांक 27 सितम्बर, 2022 को पूर्वाह्न 11 बजे मुख्य बाजार नरेन्द्रनगर में खेलों का विधिवत उद्धघाटन, रात्रि 08 बजे जनपद के विभिन्न प्राथमिक वर्ग के विद्यालयों एवं उच्च वर्ग के छात्र-छात्राओं के द्वारा प्रतियोगिता रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।

   नवरात्रों के दौरान हजारों की संख्या में श्रद्धालु भक्तजन मां कुंजापुरी सिद्ध पीठ मंदिर जाकर मन्नते मांगते हैं, और कहा जाता है कि जो सच्चे मनोभावों से कुंजापुरी मंदिर जाते हैं ऐसे श्रद्धालुओं की मन्नतें पूरी होती हैं।

    इस दौरान जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल डॉ. सौरभ गहरवार, ब्लॉक प्रमुख नरेन्द्रनगर राजेन्द्र भण्डारी, अध्यक्ष मण्डी समिति वीर सिंह रावत, जिलाध्यक्ष भाजपा विनोद रतूड़ी, एसडीएम/सचिव मेला समिति देवेन्द्र सिंह नेगी, सीएमओ डॉ. संजय जैन, सीएओ अभिलाषा भट्ट, जीएम डीआईसी प्रकाश रावत, ईओ नगर पालिका परिषद नरेंद्रनगर अमरजीत कौर सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं विशाल जनसमूह मौजूद रहा।


ताजा खबरें (Latest News)

नरेंद्रनगर के पास घनसाली निवासी महिला की स्कूटी दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत तीन घायल।
नरेंद्रनगर के पास घनसाली निवासी महिला की स्कूटी दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत तीन घायल। 20-04-2025 05:46 PM

नरेंद्रनगर:- थानाक्षेत्र नरेन्द्र नगर के गुजराडा मार्ग के पास स्कूटी वाहन UK07FF0338 हुआ दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें तीन लोग घायल और एक की मौत हो गई। रविवार को घनसाली से देहरादून की और जा रही स्कूटी सवार महिलाओं ...